ETV Bharat / state

हमीरपुर में शादी की बात से परेशान छात्रा बेतवा नदी के पुल से कूदी - Betwa river in Hamirpur

महोबा जिले की कबरई निवासी बीस वर्षीय छात्रा ने शादी की बात से परेशान होकर बेतवा नदी से छलांग लगा दी. लड़की का कहना है वह पढ़ना चाहती है, लेकिन घरवाले उसकी शादी कराना चाहते है.

etv bharat
छात्रा बेतवा नदी के पुल से कूदी
author img

By

Published : Jun 18, 2022, 6:36 PM IST

हमीरपुर: जिले के सदर कोतवाली इलाके में बीए फाइनल ईयर की छात्रा ने आत्महत्या करने का प्रयास किया. माता-पिता छात्रा की शादी कराना चाहते थे. इसको लेकर छात्रा परेशान हो गई और उसने बेतवा नदी से छलांग लगा दी. मौके पर पहुंची कुछेछा चौकी पुलिस व नाविकों की तत्परता की वजह से लड़की की जान बच गई. लड़की ने पुलिस को बताया कि वह पढ़ना चाहती है, लेकिन घरवाले उसकी शादी कर रहे हैं.

महोबा जिले की कबरई निवासी सुनील कुमार दिल्ली में मेहनत मजदूरी करते है. सुनील के चार लड़की और एक लड़का है. बड़ी लड़की बीए फाइनल की छात्रा है. जिसकी शादी की बातचीत घरवाले और उसके मामा नलकू कर रहे थे. एक दिन पहले ही छात्रा मामा के घर से अपने घर कबरई आई थी. तभी से छात्रा शादी की बात को लेकर परेशान थी. शनिवार के दिन वह हमीरपुर के बेतवा पुल पहुंची और पुल से ही छलांग लगा दी.

यह भी पढ़ें-बाइक से उतरते ही युवक ने यमुना में लगा दी छलांग

छात्रा नदी के पानी वाले हिस्से में गिरी और राहगीरों ने लड़की के नदी में कूदने की सूचना पास में ही चेकिंग कर रहे दारोगा नीरज को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मछुवारों की मदद से लड़की को अस्पताल पहुंचाया. लड़की के परिजनों को सूचना दी गई है. थाना प्रभारी दुर्ग विजय सिंह ने बताया कि पूछताछ में लड़की ने बताया मामा घर वालों के साथ मिलकर उसकी शादी करना चाहते हैं जबकि वह पढ़ना चाहती है. इसके चलते वह हमीरपुर आकर नदी में कूद गई. लड़की को कोई चोट नहीं आई है, लड़की बिल्कुल स्वस्थ है. लड़की के मामा और परिजनों को सूचना दे दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

हमीरपुर: जिले के सदर कोतवाली इलाके में बीए फाइनल ईयर की छात्रा ने आत्महत्या करने का प्रयास किया. माता-पिता छात्रा की शादी कराना चाहते थे. इसको लेकर छात्रा परेशान हो गई और उसने बेतवा नदी से छलांग लगा दी. मौके पर पहुंची कुछेछा चौकी पुलिस व नाविकों की तत्परता की वजह से लड़की की जान बच गई. लड़की ने पुलिस को बताया कि वह पढ़ना चाहती है, लेकिन घरवाले उसकी शादी कर रहे हैं.

महोबा जिले की कबरई निवासी सुनील कुमार दिल्ली में मेहनत मजदूरी करते है. सुनील के चार लड़की और एक लड़का है. बड़ी लड़की बीए फाइनल की छात्रा है. जिसकी शादी की बातचीत घरवाले और उसके मामा नलकू कर रहे थे. एक दिन पहले ही छात्रा मामा के घर से अपने घर कबरई आई थी. तभी से छात्रा शादी की बात को लेकर परेशान थी. शनिवार के दिन वह हमीरपुर के बेतवा पुल पहुंची और पुल से ही छलांग लगा दी.

यह भी पढ़ें-बाइक से उतरते ही युवक ने यमुना में लगा दी छलांग

छात्रा नदी के पानी वाले हिस्से में गिरी और राहगीरों ने लड़की के नदी में कूदने की सूचना पास में ही चेकिंग कर रहे दारोगा नीरज को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने मछुवारों की मदद से लड़की को अस्पताल पहुंचाया. लड़की के परिजनों को सूचना दी गई है. थाना प्रभारी दुर्ग विजय सिंह ने बताया कि पूछताछ में लड़की ने बताया मामा घर वालों के साथ मिलकर उसकी शादी करना चाहते हैं जबकि वह पढ़ना चाहती है. इसके चलते वह हमीरपुर आकर नदी में कूद गई. लड़की को कोई चोट नहीं आई है, लड़की बिल्कुल स्वस्थ है. लड़की के मामा और परिजनों को सूचना दे दी गई है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.