ETV Bharat / state

लेखाधिकारी की गिरफ्तारी के विरोध में उतरे शिक्षक, विजिलेंस पर लगाए आरोप - हमीरपुर में शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ, एससी, एसटी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन ने भ्रष्टाचार के आरोप में घिरे लेखाधिकारी दीपक चंद्र की गिरफ्तारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. शिक्षकों ने कहा कि विजिलेंस की टीम उन्हें घसीटते हुए ले गई, जो अमानवीय कृत्य के दायरे में आता है.

हमीरपुर में शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन.
हमीरपुर में शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन.
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 7:41 PM IST

हमीरपुर: बीएसए कार्यालय के वित्त एवं लेखाधिकारी को न्याय दिलाने के लिए शिक्षक सड़क पर उतर आए हैं. शनिवार को विभिन्न शिक्षक संगठनों ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए बीएसए कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग की है.

गिरफ्तारी के तरीके को अमानवीय कृत्य करार दिया

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ, एससी, एसटी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन समेत अन्य तमाम शिक्षकों ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर राजेश कुमार चौरसिया को सौंपा. शिक्षकों ने बताया कि वित्त एवं लेखाधिकारी दीपक चंद्र पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जिस तरह से विजिलेंस टीम के द्वारा उनकी गिरफ्तारी की गई और उनके साथ अमानवीय कृत्य किया गया, वह गलत है. शिक्षकों ने कहा कि लेखाधिकारी को जिस तरह से टीम के लोग घसीटते हुए ले गए, उससे उनकी छवि धूमिल हुई है.

विजिलेंस टीम पर लगाया जबरन रुपये डालने का आरोप

शिक्षकों ने कहा कि लेखाधिकारी दीपक चंद्र की जेब में जबरन रुपये डालकर विजिलेंस टीम गिरफ्तार करके ले गई. संगठन इसका विरोध करता है. शिक्षकों ने कहा कि जब से उनकी तैनाती जिले में हुई है, सभी देयकों और वेतन का आहरण समय से हुआ है. शिक्षकों ने मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग की है. शिक्षकों ने चेतावनी दी है कि यदि ऐसा नहीं होता है तो शिक्षक स्कूल बंद कर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

हमीरपुर: बीएसए कार्यालय के वित्त एवं लेखाधिकारी को न्याय दिलाने के लिए शिक्षक सड़क पर उतर आए हैं. शनिवार को विभिन्न शिक्षक संगठनों ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए बीएसए कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक जुलूस निकालकर नारेबाजी करते हुए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा और मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग की है.

गिरफ्तारी के तरीके को अमानवीय कृत्य करार दिया

उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ, एससी, एसटी बेसिक टीचर्स वेलफेयर एसोसिएशन समेत अन्य तमाम शिक्षकों ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सदर राजेश कुमार चौरसिया को सौंपा. शिक्षकों ने बताया कि वित्त एवं लेखाधिकारी दीपक चंद्र पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए जिस तरह से विजिलेंस टीम के द्वारा उनकी गिरफ्तारी की गई और उनके साथ अमानवीय कृत्य किया गया, वह गलत है. शिक्षकों ने कहा कि लेखाधिकारी को जिस तरह से टीम के लोग घसीटते हुए ले गए, उससे उनकी छवि धूमिल हुई है.

विजिलेंस टीम पर लगाया जबरन रुपये डालने का आरोप

शिक्षकों ने कहा कि लेखाधिकारी दीपक चंद्र की जेब में जबरन रुपये डालकर विजिलेंस टीम गिरफ्तार करके ले गई. संगठन इसका विरोध करता है. शिक्षकों ने कहा कि जब से उनकी तैनाती जिले में हुई है, सभी देयकों और वेतन का आहरण समय से हुआ है. शिक्षकों ने मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग की है. शिक्षकों ने चेतावनी दी है कि यदि ऐसा नहीं होता है तो शिक्षक स्कूल बंद कर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.