हमीरपुर: लगातार बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सवालों का सामना कर रही जिला पुलिस हरकत में आ गई है. मंगलवार को बगैर हेलमेट वालों के खिलाफ अभियान चलाने के बाद बुधवार को पुलिस ने देर शाम मनचलों के खिलाफ अभियान चलाया. सीओ सदर और सदर कोतवाल ने पूरे लाव लश्कर के साथ जिला मुख्यालय स्थित अटल परिपथ पर पैदल गश्त लगाई. इस दौरान उन्होंने कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की.
क्या है मामला
⦁ प्रदेश सरकार की सख्त हिदायत के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है.
⦁ बिना हेलमेट के वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाने के बाद अब मनचलों पर भी कार्रवाई की गई.
⦁ शहर के अटल परिपथ पर अराजकता फैलाने को लेकर पुलिस सख्त हो गई है.
⦁ सीओ सदर ने अटल परिपथ पर अचानक गश्त कर कई संदिग्ध लोगों से पूछताछ की.
⦁ उच्चाधिकारियों का आदेश है कि पुलिस प्रतिदिन शाम को विभिन्न स्थानों पर गश्त करे.