हमीरपुर: कानपुर को सागर से जोड़ने वाले नेशनल हाईवे-34 को सिक्स लेन बनाए जाने की लोगों ने मांग की है. सोमवार को लोग जिलाधिकारी के पास पहुंचे, जहां जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए एनएच-34 का जल्द से जल्द चौड़ीकरण किए जाने की मांग की है.
एनएच-34 के चौड़ीकरण की मांग-
- समाजसेवी और अधिवक्ता विजय द्विवेदी ने जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश को ज्ञापन सौंपा है.
- ज्ञापन में नेशनल हाईवे-34 के चौड़ीकरण की मांग की गई है.
- एनएच-34 पर होने वाली दुर्घटनाओं में जनहानि होती रहती है.
- इसी कड़ी में लोगों ने एनएच-34 के चौड़ीकरण करने की मांग की है.
- लोगों की मांग यह भी है कि इस मुद्दे को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के समक्ष उठाया जाए.
टूलेन हाईवे पर निजी कंपनी जो वसूली कर रही है, उसे भी तत्काल बंद कराए जाने की मांग की गई है. लोगों का कहना है कि मांगों पर गंभीरता से विचार नहीं किया गया, तो 7 अगस्त को सैकड़ों की संख्या में लोग भरुआ में धरने पर बैठेंगे.