हमीरपुर: जनपद में मिलावटखोरों पर लगाम कसने के लिए रविवार को जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर तिवारी ने एक अत्याधुनिक मोबाइल लेबोरेट्री को हरी झंडी दिखाई. यह मोबाइल लेबोरेट्री जिले के सुदूर ग्रामीण इलाकों में जाएगी और लोगों को मिलावट के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ खाद्य पदार्थों की तुरंत जांच कर मिलावटखोरी का पर्दाफाश भी करेगी.
जिलाधिकारी ज्ञानेश्वर तिवारी ने बताया कि जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले मिलावटखोरों पर लगाम कसने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा एक अत्याधुनिक मोबाइल लेबोरेट्री उपलब्ध कराई गई है. उन्होंने बताया कि खाद्य पदार्थों की तुरंत जांच के लिए इस वैन में तमाम सारे उपकरण लगाए गए हैं.
ये भी पढ़ें:-लखनऊ: गांव-गांव जाएंगे BJP मोर्चा कार्यकर्ता, गिनाएंगे सरकार की उपलब्धियां
जिलाधिकारी ने बताया कि यह मोबाइल लेबोरेट्री जिले के तमाम चिन्हित इलाकों में जाएगी एवं आम जनता को मिलावटी खाद्य पदार्थों से होने वाले शारीरिक नुकसान के बारे में जागरूक करेगी. इतना ही नहीं यदि कोई नागरिक खाद्य पदार्थ की जांच कराना चाहता है तो वह इस मोबाइल लेबोरेट्री के माध्यम से नि:शुल्क जांच करवा सकता है.
जिलाधिकारी ने कहा कि मिलावटी खाद्य पदार्थों के सेवन से आम जनता को भारी शारीरिक नुकसान उठाना पड़ता है, जिससे बचाव के लिए मिलावटखोरों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है.