हमीरपुर: जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के तहत मंगलवार को कुछेछा स्थित विकास भवन से मुख्य विकास अधिकारी कमलेश कुमार वैश्य ने प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया. ग्राम प्रधानों से इस अभियान में सहयोग की अपेक्षा की गयी. प्रचार वाहन को रवाना करने से पूर्व मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि बढ़ती जनसंख्या किसी भी देश के लिए हानिकारक होती है. भारत की आबादी भी लगातार बढ़ रही है, जिस वजह से संसाधन घट रहे हैं. उन्होंने ग्राम प्रधानों से इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेने को कहा है.
उन्होंने कहा कि आशा, एएनएम और आंगनबाड़ी की टीमें जब गांवों में प्रचार करें, तो ग्राम प्रधान उनका सहयोग करें. लोगों को परिवार नियोजन के संसाधनों को अपनाने के लिये जागरूक करें. साथ ही अपने-अपने गांव से कम से कम एक पुरुष को नसबंदी ऑपरेशन कराने को तैयार करें. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आरके सचान ने कहा कि परिवार नियोजन के अस्थाई और स्थाई साधन सभी चिकित्सा इकाइयों में नि:शुल्क उपलब्ध हैं. लोग इनका लाभ उठाएं.
प्रचार वाहन को रवाना करने के दौरान जिला पंचायत राज अधिकारी राजेंद्र प्रसाद, परिवार नियोजन के नोडल अधिकारी डॉ. राम अवतार, एसीएमओ डॉ.अनूप निगम, डॉ. आरके यादव, डॉ. एमके बल्लभ, डॉ.महेश चंद्रा, सिफ्सा के मण्डल प्रबंधक आलोक सिंह, डीपीएम सुरेंद्र साहू, डीडीएम धर्मेंद्र, परिवार नियोजन विशेषज्ञ रवि प्रजापतिआदि मौजूद रहे.