हमीरपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिले के स्वास्थ्य महकमे ने भी कमर कस ली है. स्वास्थ विभाग द्वारा जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बनाने के साथ ही कोरोना संदिग्ध मरीजों को क्वॉरेंटाइन करने के लिए छानी सीएचसी को चिह्नित किया गया है. इसके साथ ही सीएमओ ऑफिस में कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया है. जहां पर कोरोना के लक्षण महसूस होने पर मरीज इलाज के लिए जानकारी प्राप्त कर सकता है.
सीएमओ ने दी लोगों को सलाह
कोरोना से बचाव के लिए लोगों को भीड़-भाड़ से दूर रहने की सलाह देते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी राम कुमार सचान ने बताया कि कोरोना के प्रकोप को देखते हुए जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड बना दिया गया है. इसके अलावा कोरोना संदिग्ध मरीजों को क्वॉरेंटाइन करने के लिए छानी सीएचसी को चिह्नित किया गया है, जहां पर सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध हैं.
इस नंबर पर जानकारी के लिए करें फोन
इसके अलावा स्वास्थ विभाग को कोरोना संबंधी जानकारी देने के लिए 05282225491 नंबर जारी किया गया है. इस नंबर पर कॉल करके लोग कोरोना से बचाव के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही कोरोना के लक्षण महसूस होने पर भी जानकारी दे सकते हैं.
कोरोना की जांच के लिए जिला अस्पताल में डॉक्टरों द्वारा सैंपल लेने की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा ऐसा प्रत्येक व्यक्ति जिसने हाल के महीनों में विदेश यात्रा की हो या किसी विदेशी यात्री के संपर्क में रहा हो, उसकी सूचना प्राप्त होने पर उसकी कोरोना संबंधी जांच के लिए एक रैपिड रिस्पांस टीम का गठन किया गया है. यह टीम कोरोना संदिग्ध के घर पर जाकर उसका सैंपल लेने के साथ ही उसे क्वॉरेंटाइन करने का काम करेगी.
-राम कुमार सचान, सीएमओ