हमीरपुर: जिले के भरुआ सुमेरपुर कस्बे इलाके में शनिवार की शाम नरही मार्ग के पास मकान निर्माण के लिए खोदे गए दो मीटर गहरे पिलर के गड्ढे में ढाई साल का मासूम गिर पड़ा. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जेसीबी लगाकर घंटों की जद्दोजहद के बाद मासूम को बाहर निकाला है. हालात गंभीर होने पर बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया है.
जानकारी के मुताबिक कस्ब के नरही मार्ग निवासी मनोज श्रीवास्तव ने मकान बनवाने के लिए दो मीटर गहरे पिलर के गड्ढे खुदवाये थे. इन्हीं पिलर के गड्ढों में से एक गड्ढे में उसका ढाई वर्षीय पुत्र भोला गिर गया और फंस गया. इसके चलते परिजनों में कोहराम मच गया. आनन-फानन में मामले की जानकारी पुलिस को दी गई.
यह भी पढ़ें- मुनव्वर राणा की बेटी सुमैया राणा को लखनऊ पुलिस ने किया हाउस अरेस्ट
वहीं, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी कर भोला को बचाने के प्रयास में शुरू किया गया. इसके बाद जैसे-तैसे जेसीबी से गड्ढा खुदवा कर बच्चे को सकुशल बाहर निकाला. लेकिन ऑक्सीजन की कमी के चलते बच्चा बेहोश हो गया है. उसे उपचार के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप