हमीरपुर : जिले के राठ कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली एक युवती को अज्ञात व्यक्ति द्वारा ट्रैक्टर एजेंसी में नौकरी का प्रलोभन देकर छेड़खानी करने का मामला सामने आया है. युवती ने बसेला गांव के पास सुनसान इलाके में अश्लील हरकतें करते हुए छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
राठ कस्बा क्षेत्र की निवासी युवती का आरोप है कि वह अपने घर में बैठकर घरेलू कार्य कर रही थी. इसी दौरान उसके पास एक अज्ञात व्यक्ति आया और उक्त अज्ञात व्यक्ति ने उसे महोबा जनपद के कुलपहाड़ कस्बे में संचालित एक ट्रैक्टर एजेंसी में नौकरी दिलाने की बात कही. उसकी बातों पर मैंने विश्वास कर लिया. इसके बाद युवक ने ट्रैक्टर एजेंसी दिखाने एवं काम समझने के लिए साथ चलने को कहा. इस पर युवती आरोपी युवक के साथ मोटरसाइकिल कुलपहाड़ जा रही थी. रास्ते में बसेला गांव के पास स्थित एक ढाबा के पास उसे दूसरी लड़की को लेने की बात कहकर उसे सुनसान स्थान पर ले गया जहां उसने उसके साथ अश्लील हरकतें करते हुए छेड़खानी शुरू कर दी.
युवती का आरोप है कि उसके चीखने-चिल्लाने और शोर मचाने पर आरोपी युवक गाली गलौज करने लगा और जान से मारने की धमकी देने लगा. इस दौरान कुछ राहगीरों को देख कर आरोपी युवक भाग निकला. राठ कोतवाली इंस्पेक्टर भरत कुमार ने बताया कि युवती ने थाने में तहरीर दी है. तहरीर के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आरोपी की तलाश कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़ें : पीएफआई नेटवर्क की कमर तोड़ी रहीं सुरक्षा एजेंसियां, रोहिंग्या भी निशाने पर