ETV Bharat / state

हमीरपुर: जादू और नुक्कड़ नाटक के जरिये मतदान के लिए कर रहे जागरूक - हमीरपुर सदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव

यूपी के हमीरपुर में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए जागरूकता रैली निकाली जा रही है. वहीं गांव-गांव में नुक्कड़ नाटक और जादू के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. 23 सितंबर को जिले की सदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है.

नुक्कड़ नाटक के जरिए मतदाता जागरूकता रैली.
author img

By

Published : Sep 10, 2019, 5:29 PM IST

हमीरपुरः 23 सितंबर को हमीरपुर सदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. इसमें मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारी तमाम प्रयास कर रहे हैं. इसके तहत कुरारा ब्लाक के पचखुरा और टोडरपुर गांव में मतदाता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. जहां पर मतदाताओं को नुक्कड़ और जादू के कार्यक्रमों के माध्यम से मतदान का महत्व समझाया गया.

नुक्कड़ नाटक के जरिए मतदाता जागरूकता रैली.

इसे भी पढे़ं- हमीरपुर: गंगा-जमुनी तहजीब का परिचायक अनोखा ताजिया, बना आकर्षण का केंद्र

‘अब की बार 70 पार’ का दिया नारा

  • जिले के हमीरपुर सदर विधानसभा सीट पर 23 सितंबर को उपचुनाव होगा.
  • जिला प्रशासन मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए गांव-गांव में नुक्कड़ नाटक और जादू के कार्यक्रम आयोजित कर रहा है.
  • इसके तहत कुरारा ब्लाक के पचखुरा और टोडरपुर गांव में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया.
  • मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि ‘अब की बार 70 पार’ का नारा देकर ग्रामीणों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
  • साथ ही सदर विधानसभा सीट के 257 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाए जाएंगे.
  • इसके अलावा उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित करा ली गई हैं.

हमीरपुरः 23 सितंबर को हमीरपुर सदर विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है. इसमें मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारी तमाम प्रयास कर रहे हैं. इसके तहत कुरारा ब्लाक के पचखुरा और टोडरपुर गांव में मतदाता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया. जहां पर मतदाताओं को नुक्कड़ और जादू के कार्यक्रमों के माध्यम से मतदान का महत्व समझाया गया.

नुक्कड़ नाटक के जरिए मतदाता जागरूकता रैली.

इसे भी पढे़ं- हमीरपुर: गंगा-जमुनी तहजीब का परिचायक अनोखा ताजिया, बना आकर्षण का केंद्र

‘अब की बार 70 पार’ का दिया नारा

  • जिले के हमीरपुर सदर विधानसभा सीट पर 23 सितंबर को उपचुनाव होगा.
  • जिला प्रशासन मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए गांव-गांव में नुक्कड़ नाटक और जादू के कार्यक्रम आयोजित कर रहा है.
  • इसके तहत कुरारा ब्लाक के पचखुरा और टोडरपुर गांव में जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया.
  • मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि ‘अब की बार 70 पार’ का नारा देकर ग्रामीणों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है.
  • साथ ही सदर विधानसभा सीट के 257 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए सेल्फी प्वाइंट भी बनाए जाएंगे.
  • इसके अलावा उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित करा ली गई हैं.
Intro:जादू व नुक्कड़ के सहारे मतदान प्रतिशत बढ़ाने की कवायद से जुटा जिला प्रशासन

हमीरपुर। 23 सितंबर को हमीरपुर सदर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन के अधिकारी तमाम प्रयास कर रहे हैं। मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विधानसभा के शहरी क्षेत्रों में जहां जागरूकता रैली निकाली जा रही हैं वहीं गांव-गांव में नुक्कड़ नाटक एवं जादू के कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। गावों में आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों में उमड़ने वाली ग्रामीणों की भारी भीड़ को नुक्कड़ एवं जादू के माध्यम से मतदान का महत्व समझाया जा रहा है।


Body:जिले के मुख्य विकास अधिकारी राम कुमार सिंह ने बताया कि विधानसभा उपचुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा तमाम प्रयास किए जा रहे हैं। इन्हीं प्रयासों के तहत अबकी बार 70 पार का नारा देकर गांव गांव में लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है। सोमवार को कुरारा ब्लाक के पचखुरा एवं टोडरपुर गांव में मतदाता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया। जहां पर मतदाताओं को नुक्कड़ एवं जादू के कार्यक्रमों के माध्यम से मतदान का महत्व समझाया गया। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के दो गांवों में प्रतिदिन इसी तरह के नुक्कड़ नाटक एवं जादू के कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है।


Conclusion:उन्होंने बताया कि सदर विधानसभा सीट के 257 मतदान केंद्रों पर मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे। जहां पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद सेल्फी खींचकर उसे सोशल मीडिया में अपलोड कर सकेंगे। इसके अलावा उन्होंने बताया कि सभी मतदान केंद्रों पर जरूरी सुविधाएं सुनिश्चित करा ली गई हैं। इस अवसर पर बेसिक शिक्षा अधिकारी सतीश कुमार व जिला पंचायत अधिकारी दुर्गा प्रसाद तिवारी समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।


नोट : बाइट मुख्य विकास अधिकारी रामकुमार सिंह की है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.