हमीरपुर: दशकों से सूखे की मार झेल रहे जिले के किसानों के लिए अच्छी खबर है. रबी की फसल उगाने की तैयारी कर रहे किसानों को अबकी बार रात-रात भर खेतों में जागकर अन्ना मवेशियों से अपनी फसल की रखवाली नहीं करनी पड़ेगी. जिला प्रशासन ने अबकी फसल से पहले जिले की सभी ग्राम पंचायतों में अन्ना मवेशियों के प्रबंधन की तैयारी कर ली है.
मुख्य विकास अधिकारी ने दिए निर्देश
- फसल की बुवाई के मौसम को देखते हुए जिले में अन्ना पशुओं के प्रबंधन के लिए सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं.
- पिछले वित्तीय वर्ष में जिले की 330 ग्राम पंचायतों के सापेक्ष 230 ग्राम पंचायतों में आस्थायी गौशालाएं बनवाकर अन्ना पशुओं का प्रबंधन किया गया.
- इस बार जिले की सभी 330 ग्राम पंचायतों में आस्थायी गौशालाएं बनवाई जाएंगी.
इन आस्थायी गौ शालाओं में चरवाहों की भी तैनाती की जाएगी साथ अन्ना पशुओं के लिए पेयजल, चरही एवं टीनशेड की व्यवस्था भी कराई जाएगी. अन्ना पशुओं के लिए भूसा भंडारण की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए हैं. फसल की बुआई से पूर्व सभी अन्ना मवेशियों को गौशालाओं में बंद कर दिया जाएगा. जिससे किसानों अबकी बार अपनी फसल की रखवाली के लिए खेतों पर रातें नहीं गुजारनी होंगी.
-राम कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी, हमीरपुर