हमीरपुर: जिले के मुस्कुरा थाना क्षेत्र बिहुनी गांव के जंगल में सोमवार को पुलिस और बदमाशों में मुठभेड़ हो गई. इस दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच कई राउंड फायरिंग हुई. फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया, जिसका नाम खेमू लोहार है. पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है, जहां उसका इलाज चल रहा है.
कानपुर मुठभेड़ में 8 पुलिसकर्मियों की शहादत के बाद जिले का पुलिस महकमा भी सक्रिय हो गया है. डीजीपी के निर्देश पर जिले में चिन्हित 17 गैंग की फाइल खंगाली जा रही है. हालांकि मौजूदा समय में करीब 6 गैंग सक्रिय बताए जा रहे हैं. वहीं पुलिस नए बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोले जाने के साथ पहले से हिस्ट्रीशीट में दर्ज जिले के 974 अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के मूड में दिख रही है.
गुरुवार रात कानपुर के हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे को पकड़ने गई पुलिस पर हुई फायरिंग में सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. जिसके बाद पुलिस ने अपराधियों के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. मौजूदा समय में जिले में 17 गैंग रजिस्टर्ड हैं.