ETV Bharat / state

हमीरपुर: चुनाव आयोग ने किया उपचुनाव का ऐलान, जिला प्रशासन ने भी कसी कमर - सामूहिक हत्याकांड

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में सामूहिक हत्याकांड में हाईकोर्ट के फैसले के बाद चुनाव आयोग ने उपचुनाव कराने का फैसला लिया है. वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी ने बैठक कर जिले में आचार संहिता लागू होने की बात बताई है.

चुनाव आयोग ने उपचुनाव करने का लिया फैसला.
author img

By

Published : Aug 25, 2019, 11:34 PM IST

हमीरपुर: जिले के सदर विधानसभा सीट पर 23 सितंबर को चुनाव आयोग ने उपचुनाव कराए जाने की घोषणा कर दी है. उपचुनाव की घोषणा होते ही जिला प्रशासन ने भी निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए कमर कस ली है. दरअसल चुनाव आयोग ने सामूहिक हत्याकांड में हाईकोर्ट के फैसले के बाद उपचुनाव कराने की पहल की है. वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी ने आला अधिकारियों को आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराए जाने के निर्देश दिए हैं.

चुनाव आयोग ने उपचुनाव कराने का लिया फैसला.
जिलाधिकारी ने आचार संहिता को लेकर दिए निर्देश-
  • बैठक के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने जिले में आचार संहिता लागू होने की बात बताई.
  • उन्होंने चुनाव कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
  • साथ ही 26 अगस्त को विभिन्न पार्टियों के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे.
  • वहीं एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि पूरे जिले में शस्त्र लाइसेंस धारकों के असलहे जमा कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
  • इसके अलावा अपराधिक तत्वों के खिलाफ भी अभियान चलाकर उनकी धरपकड़ शुरू कर दी गई है.

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए भरसक प्रयास किए जाएंगे. इसके लिए वृहद रूप से महिला जागरूकता अभियान, बूथों में सेल्फी प्वाइंट, शत-प्रतिशत मतदाता पर्चियों का वितरण और समाज के प्रबुद्ध लोगों के साथ जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.
-अभिषेक प्रकाश, जिलाधिकारी, हमीरपुर

हमीरपुर: जिले के सदर विधानसभा सीट पर 23 सितंबर को चुनाव आयोग ने उपचुनाव कराए जाने की घोषणा कर दी है. उपचुनाव की घोषणा होते ही जिला प्रशासन ने भी निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए कमर कस ली है. दरअसल चुनाव आयोग ने सामूहिक हत्याकांड में हाईकोर्ट के फैसले के बाद उपचुनाव कराने की पहल की है. वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी ने आला अधिकारियों को आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराए जाने के निर्देश दिए हैं.

चुनाव आयोग ने उपचुनाव कराने का लिया फैसला.
जिलाधिकारी ने आचार संहिता को लेकर दिए निर्देश-
  • बैठक के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने जिले में आचार संहिता लागू होने की बात बताई.
  • उन्होंने चुनाव कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
  • साथ ही 26 अगस्त को विभिन्न पार्टियों के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे.
  • वहीं एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि पूरे जिले में शस्त्र लाइसेंस धारकों के असलहे जमा कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
  • इसके अलावा अपराधिक तत्वों के खिलाफ भी अभियान चलाकर उनकी धरपकड़ शुरू कर दी गई है.

मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए भरसक प्रयास किए जाएंगे. इसके लिए वृहद रूप से महिला जागरूकता अभियान, बूथों में सेल्फी प्वाइंट, शत-प्रतिशत मतदाता पर्चियों का वितरण और समाज के प्रबुद्ध लोगों के साथ जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.
-अभिषेक प्रकाश, जिलाधिकारी, हमीरपुर

Intro:चुनाव आयोग ने किया उप चुनाव की तारीख का ऐलान, जिला प्रशासन ने भी कसी कमर


हमीरपुर। सामूहिक हत्याकांड के मामले में हाईकोर्ट द्वारा उम्र कैद की सजा सुनाए जाने के बाद रिक्त हुई हमीरपुर सदर विधानसभा सीट पर 23 सितंबर को उपचुनाव कराए जाने का ऐलान चुनाव आयोग ने कर दिया है। उप चुनाव का ऐलान होते ही जिला प्रशासन ने भी निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए कमर कस ली है। देर शाम जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने जिले के तमाम आला अधिकारियों की बैठक बुलाकर आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराए जाने के निर्देश दिए। Body:बैठक के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा कि आचार संहिता लागू हो चुकी है जिसका आदेश जिले भर में मान्य होगा। उन्होंने चुनाव कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि सभी अधिकारियों के साथ चुनाव संबंधी बैठक कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। साथ ही 26 अगस्त को विभिन्न पार्टियों के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाएंगे। वहीं एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि पूरे जिले शस्त्र लाइसेंस धारकों के असलहे जमा कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।Conclusion: इसके अलावा अपराधिक तत्वों के खिलाफ भी अभियान चलाकर उनकी धरपकड़ शुरू कर दी गई है। मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी ने बताया कि इसके लिए भरसक प्रयास किए जाएंगें। ताकि 70 प्रतिशत के पार मतदान हो सके। इसके लिए वृहद रूप से महिला जागरूकता अभियान, बूथों में सेल्फी प्वाइंट, शत प्रतिशत मतदाता पर्चियों का वितरण व समाज के प्रबुद्ध लोगों के साथ जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। उन्होंनें बताया कि सदर विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों की संख्या 257 व मतदेय स्थल की संख्या 476 है।
___________________________________________


नोट : बाइट जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश की है
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.