हमीरपुर: जिले के सदर विधानसभा सीट पर 23 सितंबर को चुनाव आयोग ने उपचुनाव कराए जाने की घोषणा कर दी है. उपचुनाव की घोषणा होते ही जिला प्रशासन ने भी निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए कमर कस ली है. दरअसल चुनाव आयोग ने सामूहिक हत्याकांड में हाईकोर्ट के फैसले के बाद उपचुनाव कराने की पहल की है. वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी ने आला अधिकारियों को आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराए जाने के निर्देश दिए हैं.
- बैठक के बाद जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश ने जिले में आचार संहिता लागू होने की बात बताई.
- उन्होंने चुनाव कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि सभी अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं.
- साथ ही 26 अगस्त को विभिन्न पार्टियों के जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर उन्हें भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जाएंगे.
- वहीं एसपी हेमराज मीणा ने बताया कि पूरे जिले में शस्त्र लाइसेंस धारकों के असलहे जमा कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
- इसके अलावा अपराधिक तत्वों के खिलाफ भी अभियान चलाकर उनकी धरपकड़ शुरू कर दी गई है.
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए भरसक प्रयास किए जाएंगे. इसके लिए वृहद रूप से महिला जागरूकता अभियान, बूथों में सेल्फी प्वाइंट, शत-प्रतिशत मतदाता पर्चियों का वितरण और समाज के प्रबुद्ध लोगों के साथ जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.
-अभिषेक प्रकाश, जिलाधिकारी, हमीरपुर