हमीरपुर: संपूर्ण नवरात्र देवी भक्ति में लीन रहने वाले भक्तों ने बुधवार को मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया. ढोल नगाड़ों के बीच नाचते झूमते भक्त और माता के जयकारों से शहर की गली भी गूंज उठी. माता के विसर्जन जुलूस में महिलाएं भारी संख्या में शामिल रहीं और जमकर अबीर गुलाल उड़ाया.
विसर्जन के दौरान महिलाओं ने देवी मां की आरती भी की और आशीर्वाद भी प्राप्त किया. सभी प्रतिमाओं का विसर्जन संकरी पीपल के पास किया गया. जहां पर नगर पालिका के द्वारा विसर्जन के लिए पर्याप्त व्यवस्था की गई थी. श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की कोई समस्या न हो, प्रदूषण भी न हो इसके लिए नगर पालिका द्वारा एक गहरा गड्ढा भी करवाया गया जिसमें प्रतिमाओं को विसर्जित किया गया.
देवी मां की स्थापना के बाद नौ दिनों तक पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना करने के बाद आज भी अपने पूरे परिवार के साथ देवी मां का विसर्जन करने इसी मनोकामना के साथ आए हैं कि देवी मां अगली बार जब आएंगी तो अपने साथ ढेर सारी खुशहाली और समृद्धि भी लेकर आएंगी.
जितेंद्र, श्रद्धालु
नगर पालिका द्वारा पेयजल की व्यवस्था की गई है देर रात तक चलने वाले विसर्जन कार्यक्रम के मद्देनजर पर्याप्त प्रकाश की भी व्यवस्था की गई है. प्रतिमा विसर्जन के लिए गहरा गड्ढा भी खुदवाया गया है जिसमें पंपिंग सेट के माध्यम से पानी का भराव किया जा रहा है.
कुलदीप निषाद, चेयरमैन