हमीरपुर: भीम आर्मी के संस्थापक व आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का हमीरपुर के मौदहा कस्बे में जोरदार स्वागत हुआ. दरअसल वे सोमवार देर रात महोबा जा रहे थे. इस दौरान चंद्रशेखर आजाद ने केंद्र और प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री तानाशाह हैं, जो सत्ता का दुरुपयोग कर रहे हैं. किसान आंदोलन का समर्थन कर उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में आजाद समाज पार्टी अकेले चुनाव लड़ेगी.
चंद्रशेखर ने किया किसान आंदोलन का समर्थन
भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए कहा कि किसान भाई देश का संविधान बचाने के लिए आंदोलन कर रहे हैं. देश का सम्मानित अन्नदाता सड़क पर मरने को मजबूर है, लेकिन सरकार को जरा भी फिक्र नहीं है. सरकार से जुड़े लोग कृषि कानून की आड़ में झूठ बोल रहे हैं. हकीकत में वे किसानों की जमीन छीन लेना चाहते हैं. किसान आंदोलन के साथ भीम आर्मी पूरी तरह से खड़ी है. कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव के बाद आजाद समाज पार्टी अपनी सरकार बनाएगी. मौजूदा वक्त में मुख्यमंत्री योगी सत्ता का दुरुपयोग कर तानाशाही कर रहे हैं. यह प्रदेश के लिए अच्छी बात नहीं है.
अबकी बार आजाद समाज पार्टी की सरकार बनेगी
उन्होंने कहा कि इस बार के विधानसभा चुनाव में जनता आजाद समाज पार्टी के समर्थन में है. गरीब लोग आजाद समाज पार्टी के समर्थन में हैं. चंद्रशेखर ने बहुजन समाज पार्टी का नाम लिए बिना ही उसे पैसे वालों की पार्टी बताया. उन्होंने कहा कि 2014 में पैसे वालों की पार्टी की एक भी सीटें नहीं आई थीं. इस बार प्रदेश की सत्ता में गरीबों की पार्टी आजाद समाज पार्टी की सरकार आने वाली है.