हमीरपुर: जिले के कुरारा थाना गेट के सामने सोमवार को लोहे का दरवाजा ले जा रहा ई-रिक्शा पलट गया. इसमें आशा कार्यकर्ता की दबकर मौत हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ई-रिक्शा चालक को थाने ले गई.
ये भी पढ़े: पत्नी से चैटिंग का विरोध करने पर युवक ने मारी गोली
सीएचसी मीटिंग में गई थी आशा कार्यकर्ता
सीएमओ आरके सिंह ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संचारी रोग अभियान के तहत क्षेत्र की आशा कार्यकर्ताओं की मीटिंग बुलाई गई थी. मीटिंग में लगभग 40 कार्यकर्ता भाग लेने आई थीं. बुधवार से ग्रामीण क्षेत्र में वजन दिवस का कार्यक्रम होना है. इसी को लेकर मीटिंग बुलाई गई थी. मीटिंग के समापन के बाद बरुआ गांव निवासी आशा कार्यकर्ता रानी (40) पत्नी रामशरण साथी कार्यकर्ता ममता और अनुसुइया के साथ अस्पताल से पैदल बस स्टैंड की तरफ जा रही थी. तीनों थाने के गेट के सामने पहुंची, तभी सामने से लोहे का दरवाजा लादकर आ रहा ई-रिक्शा पलट गया. इससे कार्यकर्ता रानी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, कुरारा थाना पुलिस ई-रिक्शा चालक बीर बहादुर को पकड़कर थाने ले गई. मृतका के पति की तहरीर पर पुलिस ने ई-रिक्शा चालक वीर बहादुर निवासी लल्ली का डेरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया.