गोरखपुरः जिले के गुलरिया इलाके में कोईरीपुर मोड़ पर एक हादसा हो गया. शनि भगवान की पूजा कर घर लौट रही महिला को डंपर ने रौंद दिया. घटनास्थल पर ही महिला की दर्दनाक मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
कोईरीपुर टोला निवासी रीना कनौजिया शनिवार की भोर में घर से कुछ दूरी पर सड़क के किनारे स्थित पीपल के पेड़ के नीचे शनि भगवान की पूजा करके घर वापस आ रही थी. तभी तेज रफ्तार से आ रहे डंपर ने उन्हें रौंद दिया. जिससे रीना की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद भटहट चौकी इंचार्ज विनोद सिंह और गुलरिया थानेदार मनोज कुमार राय ने घटनास्थल का मुआयना किया. ड्राइवर को गिरफ्तार कर डंपर को कब्जे में ले लिया है.
इसे भी पढ़ें: गंगा एक्सप्रेस-वे के लिए 21 हजार करोड़ रुपये का एस्टीमेट तैयार, सभी बड़े प्रोजेक्ट पर काम शुरू