गोरखपुर : 2019 का लोकसभा चुनाव कुछ लोगों के लिए यादगार दिन बन गए हैं. जहां एक तरफ 18 वर्ष की आयु सीमा पार करने के बाद नए वोटर उत्साह के साथ मतदान स्थल पर दिखे तो वहीं गोरखपुर और महराजगंज जिले के जंगलों में रहने वाले लोग वनटांगिया मजदूर आज पहली बार मतदान करके खुश नजर आ रहे हैं.
मतदान को लेकर लोगों में दिखा उत्साह
- वनटांगिया में रहने वाले लोगों ने पहली बार मतदान कर खुश दिखे.
- 1918 से आजतक देश की आजादी होने के बाद मतदान करने से वंचित रहे वनटांगिया गांव के लोग आज पहली बार मतदान किए हैं.
- जहां एक तरफ युवा 18 साल की अवधि पूरा करने के बाद पहली बार मतदान किया है और चेहरे पर खुशी देखी गई है.
'क्योंकि आजादी से लेकर अब तक वनटांगिया गांव के लोग मतदान करने से वंचित रहते थे, आज मतदान करने वाले इन वनटांगिया मजदूर में उत्साह दिखा और 86% लोगों ने मतदान किया है.
-मुन्ना सिंह, ग्राम प्रधान, वनटांगिया