ETV Bharat / state

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 : तमाम अटकलों पर विराम लगाते हुए शुभ मुहूर्त में नामांकन करेंगे विपिन सिंह

विधानसभा चुनाव 2022 के रण में सभी प्रत्याशी अपने-अपने तरीके से जनता के बीच में जाकर वोट अपील कर रहे हैं. वहीं, गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक विपिन सिंह आज गोरखनाथ मंदिर में दर्शन के बाद शुभ मुहूर्त में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.

विपिन सिंह, विधायक व भाजपा प्रत्याशी
विपिन सिंह, विधायक व भाजपा प्रत्याशी
author img

By

Published : Feb 10, 2022, 12:59 PM IST

गोरखपुर: विधानसभा चुनाव के रण में सभी प्रत्याशी अपने-अपने तरीके से जनता के बीच में जाकर वोट अपील कर रहे हैं. शीर्ष नेतृत्व का विश्वास जीतने के बाद टिकट पाकर दोबारा मैदान में उतरे भाजपा के विधायक विकास और काम गिना कर जनता के बीच में जा रहे हैं. ऐसे में जनता के बीच वह विकास के वादों और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काम को गिराना नहीं भूल रहे हैं. ऐसे ही हैं गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा से भाजपा विधायक विपिन सिंह जो आज गोरखनाथ मंदिर में दर्शन के बाद शुभ मुहूर्त में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.

गोरखपुर की ग्रामीण विधानसभा सीट पर निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद के बेटे इंजीनियर सरवन निषाद को टिकट दिलाने के लिए भाजपा शीर्ष नेतृत्व पर खूब दबाव बनाया गया, लेकिन उनकी जोर आजमाइश काम नहीं आई. उन्होंने बेटे सरवन निषाद को आखिरकार भाजपा शीर्ष नेतृत्व के कहने पर चौरी चौरा विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित कर दिया. वहीं, भाजपा शीर्ष नेतृत्व में विकास कार्य और जनता के बीच गोरखपुर ग्रामीण से विधायक रहे विपिन सिंह पर एक बार फिर विश्वास जताते हुए उन्हें मैदान में उतारा है. विपिन सिंह गुरुवार को सुबह शुभ मुहूर्त देखकर महायोगी गुरु गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर दर्शन करने के बाद सीधे कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे और वहां न्यायालय उपसंचालक चकबंदी के कक्ष संख्या 23 में नामांकन करेंगे.

विपिन सिंह, विधायक व भाजपा प्रत्याशी

विपिन सिंह ने साल 2017 में सपा प्रत्याशी और 2012 में भाजपा से विधायक रहे विजय बहादुर यादव को हराकर चुनाव में जीत दर्ज की थी. हालांकि जीत का अंतर महज 5000 वोटों के अंदर ही रहा. ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के भाजपा शीर्ष नेतृत्व के ऐलान के बाद हॉट सीट बनी इस सीट के अलावा गोरखपुर ग्रामीण सीट भी किसी हॉट सीट से कम नहीं है. ऐसे में नामांकन के पहले इस सीट पर दोबारा भाजपा के टिकट पर दम भर रहे विपिन सिंह कहते हैं कि विकास के इतने कार्य उनके कार्यकाल में हुए हैं, जिन्हें गिनाया नहीं जा सकता.

यह भी पढ़ें: पहले चरण के मतदान के बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव का ट्वीट- यूपी का नया नारा, विकास ही विचारधारा बने..

वे कहते हैं कि विधायक रहते हुए विजय बहादुर यादव ने विधानसभा क्षेत्र में एक भी कार्य नहीं किया. 5 सालों में उनके कार्यकाल में न सिर्फ रामगढ़ ताल, चिड़ियाघर, तरकुलानी रेगुलेटर बनकर तैयार हुआ. वहीं, कोरोना और बाढ़ के समय उन्होंने राशन से लेकर हर सुविधाएं जनता को मुहैया कराई. वह जनता के बीच रहे हैं, ऐसे में जब गोरखपुर शहर में पहली बार सीएम योगी आदित्यनाथ चुनाव लड़ रहे हैं तो गोरखपुर और ग्रामीण के अलावा पूरे यूपी में भाजपा पिछली बार से अधिक सीट लाकर चुनाव जीतेगी और योगी आदित्यनाथ द्वारा मुख्यमंत्री बनेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गोरखपुर: विधानसभा चुनाव के रण में सभी प्रत्याशी अपने-अपने तरीके से जनता के बीच में जाकर वोट अपील कर रहे हैं. शीर्ष नेतृत्व का विश्वास जीतने के बाद टिकट पाकर दोबारा मैदान में उतरे भाजपा के विधायक विकास और काम गिना कर जनता के बीच में जा रहे हैं. ऐसे में जनता के बीच वह विकास के वादों और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के काम को गिराना नहीं भूल रहे हैं. ऐसे ही हैं गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा से भाजपा विधायक विपिन सिंह जो आज गोरखनाथ मंदिर में दर्शन के बाद शुभ मुहूर्त में नामांकन पत्र दाखिल करेंगे.

गोरखपुर की ग्रामीण विधानसभा सीट पर निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय निषाद के बेटे इंजीनियर सरवन निषाद को टिकट दिलाने के लिए भाजपा शीर्ष नेतृत्व पर खूब दबाव बनाया गया, लेकिन उनकी जोर आजमाइश काम नहीं आई. उन्होंने बेटे सरवन निषाद को आखिरकार भाजपा शीर्ष नेतृत्व के कहने पर चौरी चौरा विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित कर दिया. वहीं, भाजपा शीर्ष नेतृत्व में विकास कार्य और जनता के बीच गोरखपुर ग्रामीण से विधायक रहे विपिन सिंह पर एक बार फिर विश्वास जताते हुए उन्हें मैदान में उतारा है. विपिन सिंह गुरुवार को सुबह शुभ मुहूर्त देखकर महायोगी गुरु गोरखनाथ मंदिर पहुंचकर दर्शन करने के बाद सीधे कलेक्ट्रेट पहुंचेंगे और वहां न्यायालय उपसंचालक चकबंदी के कक्ष संख्या 23 में नामांकन करेंगे.

विपिन सिंह, विधायक व भाजपा प्रत्याशी

विपिन सिंह ने साल 2017 में सपा प्रत्याशी और 2012 में भाजपा से विधायक रहे विजय बहादुर यादव को हराकर चुनाव में जीत दर्ज की थी. हालांकि जीत का अंतर महज 5000 वोटों के अंदर ही रहा. ऐसे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर शहर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के भाजपा शीर्ष नेतृत्व के ऐलान के बाद हॉट सीट बनी इस सीट के अलावा गोरखपुर ग्रामीण सीट भी किसी हॉट सीट से कम नहीं है. ऐसे में नामांकन के पहले इस सीट पर दोबारा भाजपा के टिकट पर दम भर रहे विपिन सिंह कहते हैं कि विकास के इतने कार्य उनके कार्यकाल में हुए हैं, जिन्हें गिनाया नहीं जा सकता.

यह भी पढ़ें: पहले चरण के मतदान के बीच सपा मुखिया अखिलेश यादव का ट्वीट- यूपी का नया नारा, विकास ही विचारधारा बने..

वे कहते हैं कि विधायक रहते हुए विजय बहादुर यादव ने विधानसभा क्षेत्र में एक भी कार्य नहीं किया. 5 सालों में उनके कार्यकाल में न सिर्फ रामगढ़ ताल, चिड़ियाघर, तरकुलानी रेगुलेटर बनकर तैयार हुआ. वहीं, कोरोना और बाढ़ के समय उन्होंने राशन से लेकर हर सुविधाएं जनता को मुहैया कराई. वह जनता के बीच रहे हैं, ऐसे में जब गोरखपुर शहर में पहली बार सीएम योगी आदित्यनाथ चुनाव लड़ रहे हैं तो गोरखपुर और ग्रामीण के अलावा पूरे यूपी में भाजपा पिछली बार से अधिक सीट लाकर चुनाव जीतेगी और योगी आदित्यनाथ द्वारा मुख्यमंत्री बनेंगे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.