ETV Bharat / state

गोरखपुर: पिपराइच में कोरोना के मिले 2 नए मरीज, मचा हड़कंप - gorakhpur pipraich

उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसी क्रम में गोरखपुर के पिपराइच में कोरोना के दो नए मरीज पाए गए हैं. प्रशासन ने गांवों को सील कर सैनिटाइजेशन का कार्य शुरू कर दिया है. इसके साथ ही गांव में पुलिस फोर्स की भी तैनाती की गई है.

two new corona case in gorakhpur
गोरखपुर में कोरोना के 2 नए केस
author img

By

Published : May 21, 2020, 3:44 PM IST

गोरखपुर: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बुधवार को पिपराइच ब्लाक क्षेत्र के दो गांवों क्रमशः उसका और महराजी में एक-एक कोरोना संक्रमित के मरीज पाए गए हैं. इसके बाद से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप की स्थिति है.

प्रशासन ने दोनों गांवों को सील कर सैनेटाइज करने का कार्य शुरू कर दिया है. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और एसपी नार्थ ने गांव का दौरा किया. वहीं आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति डोर-टू-डोर करने का निर्देश दिया.

पिपराइच में कोरोना के दो पॉजिटिव केस
पिपराइच थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया. उसका गांव का 40 वर्षीय व्यक्ति मुंबई से आया था, जो जांच के बाद कोरोना पॉजिटिव मिला. वहीं महाराजी गांव का 41 वर्षीय व्यक्ति मुंबई से 8 मई को आया था और जांच के बाद कोरोना पॉजिटिव मिला.

संपर्क में आए लोग किए जा रहे क्वारंटाइन
दोनों व्यक्तियों के सम्पर्क में आए लोगों को चिन्हित कर क्वारंटाइन किया जा रहा है. वहीं मुकामी थाना क्षेत्र के तीन अन्य संदिग्धों को जांच के लिए भेजा गया है. एक स्थानीय कस्बा वार्ड नंबर 5 का, दूसरा नईयापार और तीसरा नाथुआ गांव का संदिग्ध बताया जा रहा है.

क्वारंटाइन सेंटर और गांव को दोनों समय सैनिटाइज कराया जाएगा. इसके साथ ही पॉजिटिव मिले दोनों व्यक्तियों की ट्रैवल हिस्ट्री के बारे में जानकारी ली. दोनों व्यक्तियों के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित कर क्वारंटाइन किया जा रहा है.
-गौरव सिंह सोगरवाल, एसडीएम सदर

गोरखपुर: जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. बुधवार को पिपराइच ब्लाक क्षेत्र के दो गांवों क्रमशः उसका और महराजी में एक-एक कोरोना संक्रमित के मरीज पाए गए हैं. इसके बाद से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप की स्थिति है.

प्रशासन ने दोनों गांवों को सील कर सैनेटाइज करने का कार्य शुरू कर दिया है. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और एसपी नार्थ ने गांव का दौरा किया. वहीं आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति डोर-टू-डोर करने का निर्देश दिया.

पिपराइच में कोरोना के दो पॉजिटिव केस
पिपराइच थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव दो कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से हड़कंप मच गया. उसका गांव का 40 वर्षीय व्यक्ति मुंबई से आया था, जो जांच के बाद कोरोना पॉजिटिव मिला. वहीं महाराजी गांव का 41 वर्षीय व्यक्ति मुंबई से 8 मई को आया था और जांच के बाद कोरोना पॉजिटिव मिला.

संपर्क में आए लोग किए जा रहे क्वारंटाइन
दोनों व्यक्तियों के सम्पर्क में आए लोगों को चिन्हित कर क्वारंटाइन किया जा रहा है. वहीं मुकामी थाना क्षेत्र के तीन अन्य संदिग्धों को जांच के लिए भेजा गया है. एक स्थानीय कस्बा वार्ड नंबर 5 का, दूसरा नईयापार और तीसरा नाथुआ गांव का संदिग्ध बताया जा रहा है.

क्वारंटाइन सेंटर और गांव को दोनों समय सैनिटाइज कराया जाएगा. इसके साथ ही पॉजिटिव मिले दोनों व्यक्तियों की ट्रैवल हिस्ट्री के बारे में जानकारी ली. दोनों व्यक्तियों के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित कर क्वारंटाइन किया जा रहा है.
-गौरव सिंह सोगरवाल, एसडीएम सदर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.