ETV Bharat / state

दो बाइक भिड़ीं, तीन युवकों की मौत - Sisai Ghat of Sahajanwa region

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में दर्दनाक हादसा हुआ. तीन युवकों की इसमें मौत हो गई, जबकि दो घायल हैं.

गोरखपुर
गोरखपुर
author img

By

Published : Apr 27, 2021, 6:51 PM IST

गोरखपुरः जिले के सहजनवा क्षेत्र के सिसई घाट के पास दो बाइकों की भिड़ंत हो गई. इसमें बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. चौकी प्रभारी राम प्रवेश सिंह ने बताया की मंगलवार को एक बाइक पर तीन युवक तथा दूसरी बाइक पर दो युवक जा रहे थे. सभी बिना हेलमेट के थे और बाइकें तेज रफ्तार में थीं. एक बाइक अनियंत्रित होने के कारण दोनों की आपस में टक्कर हो गई. इससे दोनों गाड़ियों पर सवार 5 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.

इसे भी पढ़ेंः ऑक्सीजन की भीख मांगती इस मां के क्रंदन से अस्पताल में मचा हड़कंप

पहुंची पुलिस
उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर गई और घायल पांचों युवकों को अस्पताल ले गई. यहां चिकित्सकों ने अजय पासवान ( उम्र 21 वर्ष ), विशाल पासवान ( उम्र 25 वर्ष ), सिकंदर साहनी ( उम्र 22 वर्ष ) को मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से घायल दो युवकों अजीत पासवान ( उम्र 24 वर्ष ) तथा चिनगारी सहनी ( उम्र 20 वर्ष ) को गोरखपुर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. मौके पर घाघसरा के समाजसेवी अवनीश कुमार सिंह उर्फ रोशन सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को पुलिस के साथ अस्पताल पहुंचाने में मदद की. घघसरा चौकी प्रभारी राम प्रवेश सिंह ने बताया की मृत तीनों युवकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच आरंभ कर दी गई है.

गोरखपुरः जिले के सहजनवा क्षेत्र के सिसई घाट के पास दो बाइकों की भिड़ंत हो गई. इसमें बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए. चौकी प्रभारी राम प्रवेश सिंह ने बताया की मंगलवार को एक बाइक पर तीन युवक तथा दूसरी बाइक पर दो युवक जा रहे थे. सभी बिना हेलमेट के थे और बाइकें तेज रफ्तार में थीं. एक बाइक अनियंत्रित होने के कारण दोनों की आपस में टक्कर हो गई. इससे दोनों गाड़ियों पर सवार 5 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.

इसे भी पढ़ेंः ऑक्सीजन की भीख मांगती इस मां के क्रंदन से अस्पताल में मचा हड़कंप

पहुंची पुलिस
उन्होंने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर गई और घायल पांचों युवकों को अस्पताल ले गई. यहां चिकित्सकों ने अजय पासवान ( उम्र 21 वर्ष ), विशाल पासवान ( उम्र 25 वर्ष ), सिकंदर साहनी ( उम्र 22 वर्ष ) को मृत घोषित कर दिया. गंभीर रूप से घायल दो युवकों अजीत पासवान ( उम्र 24 वर्ष ) तथा चिनगारी सहनी ( उम्र 20 वर्ष ) को गोरखपुर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया. मौके पर घाघसरा के समाजसेवी अवनीश कुमार सिंह उर्फ रोशन सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचकर सभी घायलों को पुलिस के साथ अस्पताल पहुंचाने में मदद की. घघसरा चौकी प्रभारी राम प्रवेश सिंह ने बताया की मृत तीनों युवकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर जांच आरंभ कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.