गोरखपुर: जिले में सड़क दुर्घटना से प्रतिदिन कम से कम 2 व्यक्तियों की मौत हो जाती है, जिनमें बिना हेलमेट पहने दो पहिया वाहन चलाना और बिना सीट बेल्ट के चार पहिया गाड़ी चलाना मुख्य कारण है. ऐसे में गोरखपुर पुलिस लगातार लोगों को जागरूक करने में लगी हुई है. तरह तरह के कार्यक्रम चलाकर जनता को हेलमेट और सीट बेल्ट पहनने के लिए जागरूक किया जा रहा है.
- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. सुनील कुमार गुप्ता और भोजपुरी गायक राकेश श्रीवास्तव ने एक सीडी का लोकार्पण किया.
- हेलमेट और सीट बेल्ट को लेकर स्थानीय कलाकारों द्वारा संगीत बनाया गया है.
- भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में 'जीवन है अनमोल हमारा' शीर्षक पर गीत आधारित है.
- इस गीत के माध्यम से लोगों को यातायात के प्रति जागरूक करने का एक प्रयास किया जा रहा है.
- यह गीत शहर के प्रमुख चौक, चौराहों परव और विभिन्न पिक्चर हालों में चलाया जाएगा.
आम लोगों को अपने जीवन के प्रति सचेत करने का विशेष मुहिम यातायात पुलिस चला रही है. इसी क्रम में आज वीडियो के माध्यम से एक गीत का लोकार्पण किया गया है, जो लोगों में जागरूकता फैलाने का काम करेगी.
-डॉक्टर सुनील कुमार गुप्ता, एसएसपी
पिछले कई महीनों से हम लोग यातायात जागरूकता को लेकर एक गीत बना रहे थे. जो लोगों को हेलमेट, सीट बेल्ट और शराब ना पी कर गाड़ी चलाने सहित अन्य बातों को लेकर जागरूक करेगा. जिसका लोकार्पण गोरखपुर के एसएसपी द्वारा किया जा रहा है.
-राकेश श्रीवास्तव, गायक