ETV Bharat / state

बंधु सिंह का शहादत दिवस आज, गुरिल्ला युध्द से अंग्रेजों को किया था पस्त

अपने पराक्रम और गुरिल्ला युद्ध की मार से अंग्रेजों की चूले हिला देने वाले बाबू बंधू सिंह का आज शहादत दिवस है. आज ही के दिन यानि 12 तारीख को अंग्रेजी हुकूमत ने बंधु सिंह को गोरखपुर के अलीनगर चौक पर बरगद के पेड़ पर फांसी देकर उनके प्राणों की बलि ले ली. बाबू बंधू सिंह आज दुनिया में तो नहीं है लेकिन उन्होंने अपने पराक्रम, वीरता, सहास और युद्ध कौशल का जो इतिहास लोगों के बीच छोड़ा है उसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता.

author img

By

Published : Aug 12, 2021, 8:48 AM IST

बंधु सिंह का शहादत दिवस आज
बंधु सिंह का शहादत दिवस आज

गोरखपुर: देश के स्वाधीनता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों में 'बाबू बंधू सिंह' एक ऐसा नाम है जिनके पराक्रम और गुरिल्ला युद्ध की मार से पूरे पूर्वांचल में अंग्रेजों की सियासत हिल गई थी. ऐसे वीर शहीद बंधू सिंह की आज याद का दिन है यानि कि उनकी शहादत का दिन है. आज ही के दिन यानि 12 तारीख को अंग्रेजी हुकूमत ने बंधु सिंह को गोरखपुर के अलीनगर चौक पर बरगद के पेड़ पर फांसी देकर उनके प्राणों की बलि ले ली. बाबू बंधू सिंह आज दुनिया में तो नहीं है लेकिन उन्होंने अपने पराक्रम, वीरता, सहास और युद्ध कौशल का जो इतिहास लोगों के बीच छोड़ा है उसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता. यही वजह है कि जब-जब 12 अगस्त आता है, भारत मां के इस लाल कि याद सबको आती ही है. लोग उनकी प्रतिमा पर इस दिन माल्यार्पण अर्पित कर उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. बाबू बंधू सिंह पर भारत सरकार डाक टिकट भी जारी कर चुकी है. प्रदेश की योगी सरकार भी बंधु सिंह के नाम पर शहीद स्मारक और पार्क बनाकर लोगों के जीवन में बंधू सिंह को आज भी जिंदा रखा है.


सातवें प्रयास में बंधू सिंह को फांसी दे पाए अंग्रेज, 6 बार टूट गया था फंदा

शहीद बंधू सिंह का संबंध क्रांतिकारी धरती चौरी चौरा के डुमरी रियासत से है, जिनका जन्म 1 मई 1833 को हुआ था. प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के नायकों में इनका नाम शुमार है. 1857 में उन्होंने अंग्रेजों की सत्ता को हिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. मंगल पांडे ने 1857 के स्वतंत्रता संग्राम का जहां बिगुल फूंका था वहीं बाबू बंधू सिंह इसके सारथी बने थे. बिहार से आ रहे सरकारी खजाने को लूटकर बंधू सिंह ने लोगों में बांट दिया था. उन्होंने गोरखपुर कलेक्ट्रेट ऑफिस पर भी कब्जा कर लिया था. राप्ती नदी तट पर इन्होंने डेरा डालकर व्यापारिक गतिविधियों को भी रोक कर अंग्रेजों की नींद हराम कर दी थी.

अपनी रियासत को छोड़ बंधु सिंह अंग्रेजों से मुकाबला करने और उनके खिलाफ रणनीति बनाने के लिए जंगल में शरण लिए हुए थे. इस दौरान जंगल से गुजरने वाले अंग्रेज सिपाहियों को वह अपने गुरिल्ला युद्ध के माध्यम से मार गिराया करते थे. वह अंग्रेजों का सर धड़ से अलग कर देते थे और जंगल में पिंडी रूप में स्थापित किए देवी मां को अर्पित कर दिया करते थे. यही वजह है कि जब अंग्रेजों ने फांसी देने के लिए उन्हें फंदे पर लटकाए तो फंदा 6 बार टूट गया. अंत में बंधू सिंह ने खुद मां भगवती का आह्वान किया और अपने पास बुलाने का आग्रह किया. तब जाकर सातवीं बार बंधू सिंह को फांसी देने में अंग्रेज कामयाब हो पाए. शहादत की तारीख थी 12 अगस्त 1858.


योगी सरकार ने पाठ्यक्रम में शामिल किया

बंधू सिंह की गिरफ्तारी धोखे से हुई थी. अंग्रेजों से एक गद्दार मिली भगत कर बंधू सिंह के ठिकाने की जानकारी दी थी, जहां जाल बिछाकर अंग्रेजों ने उन्हें गिरफ्तार किया था. गोरखपुर शहर में जिस चौक पर बंधू सिंह को फांसी दी गई थी आज वहां उनकी प्रतिमा स्थापित है जो सीएम योगी की अगुवाई में स्थापित की गई थी. बंधू सिंह की अहमियत और शख्सियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके नाम पर शहर के हालसीगंज और मोहद्दीपुर चौक पर नगर निगम द्वारा पार्क की स्थापना की गई है. उनकी 178 वी जयंती पर डाक टिकट भी सरकार ने जारी किया था.

यही नहीं, बंधु सिंह के पराक्रम को बच्चों तक पहुंचाने के लिए योगी सरकार ने कक्षा 6 के पाठ्यक्रम में उनकी वीरगाथा की कहानी को जगह दिया है. मदन मोहन मालवीय तकनीकी विश्वविद्यालय का खेल स्टेडियम भी बाबू बंधू सिंह के नाम पर स्थापित है. जिस देवी मां के बाबू बंधू सिंह भक्त थे उस स्थान को तरकुलहा देवी मां के नाम से जाना जाता है. जिसे योगी सरकार सजाने संवारने में तो जुटी है ही. यहां भी बाबू बंधू सिंह की प्रतिमा और संग्रहालय बनाकर उनकी शौर्य गाथा से यहां आने वाले लोगों को परिचित कराएगी.

गोरखपुर: देश के स्वाधीनता संग्राम में अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों में 'बाबू बंधू सिंह' एक ऐसा नाम है जिनके पराक्रम और गुरिल्ला युद्ध की मार से पूरे पूर्वांचल में अंग्रेजों की सियासत हिल गई थी. ऐसे वीर शहीद बंधू सिंह की आज याद का दिन है यानि कि उनकी शहादत का दिन है. आज ही के दिन यानि 12 तारीख को अंग्रेजी हुकूमत ने बंधु सिंह को गोरखपुर के अलीनगर चौक पर बरगद के पेड़ पर फांसी देकर उनके प्राणों की बलि ले ली. बाबू बंधू सिंह आज दुनिया में तो नहीं है लेकिन उन्होंने अपने पराक्रम, वीरता, सहास और युद्ध कौशल का जो इतिहास लोगों के बीच छोड़ा है उसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकता. यही वजह है कि जब-जब 12 अगस्त आता है, भारत मां के इस लाल कि याद सबको आती ही है. लोग उनकी प्रतिमा पर इस दिन माल्यार्पण अर्पित कर उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं. बाबू बंधू सिंह पर भारत सरकार डाक टिकट भी जारी कर चुकी है. प्रदेश की योगी सरकार भी बंधु सिंह के नाम पर शहीद स्मारक और पार्क बनाकर लोगों के जीवन में बंधू सिंह को आज भी जिंदा रखा है.


सातवें प्रयास में बंधू सिंह को फांसी दे पाए अंग्रेज, 6 बार टूट गया था फंदा

शहीद बंधू सिंह का संबंध क्रांतिकारी धरती चौरी चौरा के डुमरी रियासत से है, जिनका जन्म 1 मई 1833 को हुआ था. प्रथम स्वतंत्रता संग्राम के नायकों में इनका नाम शुमार है. 1857 में उन्होंने अंग्रेजों की सत्ता को हिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. मंगल पांडे ने 1857 के स्वतंत्रता संग्राम का जहां बिगुल फूंका था वहीं बाबू बंधू सिंह इसके सारथी बने थे. बिहार से आ रहे सरकारी खजाने को लूटकर बंधू सिंह ने लोगों में बांट दिया था. उन्होंने गोरखपुर कलेक्ट्रेट ऑफिस पर भी कब्जा कर लिया था. राप्ती नदी तट पर इन्होंने डेरा डालकर व्यापारिक गतिविधियों को भी रोक कर अंग्रेजों की नींद हराम कर दी थी.

अपनी रियासत को छोड़ बंधु सिंह अंग्रेजों से मुकाबला करने और उनके खिलाफ रणनीति बनाने के लिए जंगल में शरण लिए हुए थे. इस दौरान जंगल से गुजरने वाले अंग्रेज सिपाहियों को वह अपने गुरिल्ला युद्ध के माध्यम से मार गिराया करते थे. वह अंग्रेजों का सर धड़ से अलग कर देते थे और जंगल में पिंडी रूप में स्थापित किए देवी मां को अर्पित कर दिया करते थे. यही वजह है कि जब अंग्रेजों ने फांसी देने के लिए उन्हें फंदे पर लटकाए तो फंदा 6 बार टूट गया. अंत में बंधू सिंह ने खुद मां भगवती का आह्वान किया और अपने पास बुलाने का आग्रह किया. तब जाकर सातवीं बार बंधू सिंह को फांसी देने में अंग्रेज कामयाब हो पाए. शहादत की तारीख थी 12 अगस्त 1858.


योगी सरकार ने पाठ्यक्रम में शामिल किया

बंधू सिंह की गिरफ्तारी धोखे से हुई थी. अंग्रेजों से एक गद्दार मिली भगत कर बंधू सिंह के ठिकाने की जानकारी दी थी, जहां जाल बिछाकर अंग्रेजों ने उन्हें गिरफ्तार किया था. गोरखपुर शहर में जिस चौक पर बंधू सिंह को फांसी दी गई थी आज वहां उनकी प्रतिमा स्थापित है जो सीएम योगी की अगुवाई में स्थापित की गई थी. बंधू सिंह की अहमियत और शख्सियत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उनके नाम पर शहर के हालसीगंज और मोहद्दीपुर चौक पर नगर निगम द्वारा पार्क की स्थापना की गई है. उनकी 178 वी जयंती पर डाक टिकट भी सरकार ने जारी किया था.

यही नहीं, बंधु सिंह के पराक्रम को बच्चों तक पहुंचाने के लिए योगी सरकार ने कक्षा 6 के पाठ्यक्रम में उनकी वीरगाथा की कहानी को जगह दिया है. मदन मोहन मालवीय तकनीकी विश्वविद्यालय का खेल स्टेडियम भी बाबू बंधू सिंह के नाम पर स्थापित है. जिस देवी मां के बाबू बंधू सिंह भक्त थे उस स्थान को तरकुलहा देवी मां के नाम से जाना जाता है. जिसे योगी सरकार सजाने संवारने में तो जुटी है ही. यहां भी बाबू बंधू सिंह की प्रतिमा और संग्रहालय बनाकर उनकी शौर्य गाथा से यहां आने वाले लोगों को परिचित कराएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.