ETV Bharat / state

गोरक्षपीठ के भीम सरोवर पर शुरू हुआ नाथ पंथ की महिमा का अद्भुत दर्शन

वैश्विक महामारी कोरोना के प्रकोप और लॉकडाउन के बाद से बंद चल रहे गोरक्षपीठ के लाइट एण्‍ड साउंड शो को फिर से शुरू कर दिया गया है. भीम सरोवर पर श्रद्धालु वाटर स्‍क्रीन पर नाथ पंथ की अद्भुत महिमा का दर्शन करके काफी खुश हैं. साल 2018 के अक्‍टूबर माह में लाइट एण्‍ड साउंड शो के माध्‍यम से श्रद्धालुओं को नाथ पंथ के इतिहास और बाबा गोरखनाथ के बारे में जानने का अवसर मिलना शुरू हुआ.

etvbharat
भीम सरोवर पर शुरू हुआ लाइट एण्‍ड साउंड शो
author img

By

Published : Oct 16, 2020, 9:44 AM IST

गोरखपुरः वैश्विक महामारी कोरोना के चलते गोरक्षपीठ मंदिर के पट बंद हो गए थे. मंदिर बंद होने की वजह से इसमें होने वाले लाइट एण्‍ड साउंड शो को भी बंद कर दिया गया था. लेकिन अब इसके फिर से शुरू होने से श्रद्धालु उत्‍साहित दिख रहे हैं. गोरखनाथ मंदिर में नाथ पंथ की महिमा को लाइट एंड साउंड के माध्‍यम से श्रद्धालुओं तक पहुंचाने के लिए यह फिर से शुरू कर दिया गया. भीम सरोवर में अद्भुत नजारे के बीच नाथ पंथ के बारे में जानने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ भी जुटी रही.

भीम सरोवर पर शुरू हुआ लाइट एण्‍ड साउंड शो
गोरखनाथ मंदिर के कार्यालय सचिव द्वारिका तिवारी ने बताया कि वैश्विक महामारी के बाद से ही लाइट एण्‍ड साउंड शो बंद रहा है. अब इसे फिर से दर्शनार्थियों के लिए खोल दिया गया है. यहां पर नाथ पंथ की महिमा को देखने के लिए नाममात्र का टिकट है. फिलहाल इसे अनिवार्य नहीं किया गया है. गोरखनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए आए अजय करीवाल ने बताया कि वे अपने माताजी को दर्शन कराने के लिए काफी इच्‍छुक थे. वे यहां पर नहीं आ पा रहे थे. लॉकडाउन की वजह से शो बंद चल रहा था. आज उन्‍हें पता चला कि शो चलेगा. तो वे अपनी माताजी को लेकर यहां पर चले आए हैं. यहां लाइट एण्‍ड साउंड शो के माध्‍यम से नाथ पंथ के बारे में काफी अच्‍छी जानकारी मिलती है. यहां पर इस शो को देखकर नाथ पंथ के इतिहास के बारे में जाना जा सकता है.स्नेहा जायसवाल बताती हैं कि लॉकडाउन के बाद वे पहली बार यहां पर आईं हैं. इसके पहले उन्‍होंने कभी नहीं देखा था. यहां पर लाइट एण्‍ड साउंड शो के माध्‍यम से नाथ पंथ के बारे में बताया जा रहा है. दिल्‍ली के रहने वाले अभिषेक कहते हैं कि उन्‍हें यहां पर बहुत अच्‍छा लग रहा है. इसके पहले उन्‍होंने कभी नहीं देखा था. पहली बार ऐसा लाइट एण्‍ड साउंड शो देख रहे हैं. यहां पर गोरखनाथ मंदिर के इतिहास के बारे में बताया जा रहा है. भीम सरोवर के ऊपर 30 फीट की वाटर स्‍क्रीन पर 500 लोग इसका एक साथ नजारा देख सकते हैं. हालांकि कोरोना की वजह से इसकी संख्‍या महज 100 से 150 कर दी गई है. गोरखनाथ मंदिर का लाइट एण्‍ड साउंड शो मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्‍ट में से एक है. मुख्‍यमंत्री की विशेष पहल पर भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के स्‍वदेश दर्शन योजना के तहत इस शो को तैयार किया गया है. छह करोड़ 82 लाख रुपए की लागत से तैयार होने वाले इस शो के लिए चार करोड़ रुपए केन्‍द्र सरकार ने दिए हैं. जबकि दो करोड़ 82 लाख रुपए का योगदान राज्‍य सरकार ने किया है.40 मिनट के शो को भीम सरोवर में खुले आसमान के नीचे प्रदर्शित किया जाता है. शो की कार्यदायी संस्‍था टेली कम्‍यूनिकेशन कंसल्‍टेंट इंडिया लिमिटेड टीसीआईएल ने बखूबी इसे तैयार किया है. इस शो का अंग्रेजी वर्जन भी तैयार किया गया है. अंग्रेजी शो के लिए फिल्‍म अभिनेता कबीर बेदी और हिन्‍दी वर्जन के लिए महाभारत में आवाज देने वाले हरीश भिमानी ने आवाज दी है. गोरक्षपीठ में ये अद्भुत नजारा देश के साथ विदेशी सैलानियों के लिए भी आकर्षण का केन्‍द्र है.

गोरखपुरः वैश्विक महामारी कोरोना के चलते गोरक्षपीठ मंदिर के पट बंद हो गए थे. मंदिर बंद होने की वजह से इसमें होने वाले लाइट एण्‍ड साउंड शो को भी बंद कर दिया गया था. लेकिन अब इसके फिर से शुरू होने से श्रद्धालु उत्‍साहित दिख रहे हैं. गोरखनाथ मंदिर में नाथ पंथ की महिमा को लाइट एंड साउंड के माध्‍यम से श्रद्धालुओं तक पहुंचाने के लिए यह फिर से शुरू कर दिया गया. भीम सरोवर में अद्भुत नजारे के बीच नाथ पंथ के बारे में जानने के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ भी जुटी रही.

भीम सरोवर पर शुरू हुआ लाइट एण्‍ड साउंड शो
गोरखनाथ मंदिर के कार्यालय सचिव द्वारिका तिवारी ने बताया कि वैश्विक महामारी के बाद से ही लाइट एण्‍ड साउंड शो बंद रहा है. अब इसे फिर से दर्शनार्थियों के लिए खोल दिया गया है. यहां पर नाथ पंथ की महिमा को देखने के लिए नाममात्र का टिकट है. फिलहाल इसे अनिवार्य नहीं किया गया है. गोरखनाथ मंदिर में दर्शन करने के लिए आए अजय करीवाल ने बताया कि वे अपने माताजी को दर्शन कराने के लिए काफी इच्‍छुक थे. वे यहां पर नहीं आ पा रहे थे. लॉकडाउन की वजह से शो बंद चल रहा था. आज उन्‍हें पता चला कि शो चलेगा. तो वे अपनी माताजी को लेकर यहां पर चले आए हैं. यहां लाइट एण्‍ड साउंड शो के माध्‍यम से नाथ पंथ के बारे में काफी अच्‍छी जानकारी मिलती है. यहां पर इस शो को देखकर नाथ पंथ के इतिहास के बारे में जाना जा सकता है.स्नेहा जायसवाल बताती हैं कि लॉकडाउन के बाद वे पहली बार यहां पर आईं हैं. इसके पहले उन्‍होंने कभी नहीं देखा था. यहां पर लाइट एण्‍ड साउंड शो के माध्‍यम से नाथ पंथ के बारे में बताया जा रहा है. दिल्‍ली के रहने वाले अभिषेक कहते हैं कि उन्‍हें यहां पर बहुत अच्‍छा लग रहा है. इसके पहले उन्‍होंने कभी नहीं देखा था. पहली बार ऐसा लाइट एण्‍ड साउंड शो देख रहे हैं. यहां पर गोरखनाथ मंदिर के इतिहास के बारे में बताया जा रहा है. भीम सरोवर के ऊपर 30 फीट की वाटर स्‍क्रीन पर 500 लोग इसका एक साथ नजारा देख सकते हैं. हालांकि कोरोना की वजह से इसकी संख्‍या महज 100 से 150 कर दी गई है. गोरखनाथ मंदिर का लाइट एण्‍ड साउंड शो मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्‍ट में से एक है. मुख्‍यमंत्री की विशेष पहल पर भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय के स्‍वदेश दर्शन योजना के तहत इस शो को तैयार किया गया है. छह करोड़ 82 लाख रुपए की लागत से तैयार होने वाले इस शो के लिए चार करोड़ रुपए केन्‍द्र सरकार ने दिए हैं. जबकि दो करोड़ 82 लाख रुपए का योगदान राज्‍य सरकार ने किया है.40 मिनट के शो को भीम सरोवर में खुले आसमान के नीचे प्रदर्शित किया जाता है. शो की कार्यदायी संस्‍था टेली कम्‍यूनिकेशन कंसल्‍टेंट इंडिया लिमिटेड टीसीआईएल ने बखूबी इसे तैयार किया है. इस शो का अंग्रेजी वर्जन भी तैयार किया गया है. अंग्रेजी शो के लिए फिल्‍म अभिनेता कबीर बेदी और हिन्‍दी वर्जन के लिए महाभारत में आवाज देने वाले हरीश भिमानी ने आवाज दी है. गोरक्षपीठ में ये अद्भुत नजारा देश के साथ विदेशी सैलानियों के लिए भी आकर्षण का केन्‍द्र है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.