ETV Bharat / state

योगी जी ने अपने चहेतों और जातिवादी लोगों को नौकरी में बैठा दिया: स्वामी प्रसाद मौर्या - gorakhpur hindi latest news

गोरखपुर जिले की चौरी-चौरा विधानसभा में स्वामी प्रसाद मौर्या ने एक जनसभा को संबोधित किया. स्वामी प्रसाद मौर्या ने जनसभा के दौरान योगी सरकार को अपना निशाना बनाया. जनसभा संबोधित करते हुए उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला.

ETV BHARAT
स्वामी प्रसाद मौर्य
author img

By

Published : Feb 25, 2022, 7:07 PM IST

गोरखपुरः जिले के चौरी-चौरा विधानसभा क्षेत्र में सपा प्रत्याशी बृजेश लाल पासी के जनसमर्थन में सजंय चौहान, महेंद्र राजभर व स्वामी प्रसाद मौर्या ने संयुक्त जनसभा की. महेंद्र राजभर व सजंय चौहान ने अपने सजातीय लोगों से सपा को वोट करने की अपील की. स्वामी प्रसाद मौर्य ने सीएम योगी आदित्यनाथ, अमित शाह व पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने सीएम योगी को निशाना बनाते हुए कहा कि अपने चहेतों और जातिवादी लोगों को नौकरी दी है.

स्वामी प्रसाद मौर्या ने अमित शाह के उनके इंटर पास वाले बयान पर चुटकी ली. वहीं, बेरोजगारी, अन्ना पशुओं सहित विकास के मुद्दे पर सरकार के पांच सालों के कार्यकाल पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि योगी जी कहते हैं कि मुझे क्षत्रिय जाति में पैदा होने में गर्व है. अरे भाई योगी, साधु-संत की कोई जाति होती है क्या. वह भी गोरक्षपीठ का मठाधीश योगी के भेष में क्षत्रिय जाति में पैदा होने पर गर्व करता है.

यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी ने बेरोजगारी पर पीएम मोदी को घेरा तो प्रियंका ने पूर्वजों की याद दिलाकर मतदाताओं को साधा

उन्होंने कहा कि इस गोरक्षपीठ को गंदा क्यों कर रहे हो, इस पीठ का अपमान क्यों कर रहे हो. यह बाबा गोरक्षनाथ की पीठ है. बाबा मछंदर नाथ की पीठ है. इस पीठ को अपवित्र कर रहे हो. पूर्वांचल का सबसे बड़ा पीठ है. वहां का पीठाधीश जातिवाद के सागर में डुबकी लगा रहा है.

जब सबका साथ का नारा आपने दिया था तो दलितों और पिछड़ों के हक को मार दिया और उनकी कुर्सी पर अपने लोगों को बैठा दिया. 80-85 फीसदी दलित और पिछड़े हिंदू आपको नजर नहीं आते. यह तो चौरी-चौरा की ऐतिहासिक धरती है. इसी धरती पर अंग्रेजों के झंडे गायब किये गए थे, थाने फूंके गए थे.

आजादी का संग्राम पर्व मनाया गया था, उस लड़ाई को यहां के दलितों ने भी लड़ा था. बल्कि, एक यादव थे उनके नेतृत्व में यह लड़ाई लड़ी गई थी. भगवान अहीर के नेतृत्व में लड़ाई लड़ी गई थी. आप तो इतिहास भी भूल जाते हो. बदलती हुई इस परिवर्तन की आंधी में योगी का सूपड़ा साफ होने जा रहा है. क्योंकि भारतीय जनता पार्टी की कलई खुल गई. जो वादा किया था वह पूरा नहीं कर सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

गोरखपुरः जिले के चौरी-चौरा विधानसभा क्षेत्र में सपा प्रत्याशी बृजेश लाल पासी के जनसमर्थन में सजंय चौहान, महेंद्र राजभर व स्वामी प्रसाद मौर्या ने संयुक्त जनसभा की. महेंद्र राजभर व सजंय चौहान ने अपने सजातीय लोगों से सपा को वोट करने की अपील की. स्वामी प्रसाद मौर्य ने सीएम योगी आदित्यनाथ, अमित शाह व पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने सीएम योगी को निशाना बनाते हुए कहा कि अपने चहेतों और जातिवादी लोगों को नौकरी दी है.

स्वामी प्रसाद मौर्या ने अमित शाह के उनके इंटर पास वाले बयान पर चुटकी ली. वहीं, बेरोजगारी, अन्ना पशुओं सहित विकास के मुद्दे पर सरकार के पांच सालों के कार्यकाल पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि योगी जी कहते हैं कि मुझे क्षत्रिय जाति में पैदा होने में गर्व है. अरे भाई योगी, साधु-संत की कोई जाति होती है क्या. वह भी गोरक्षपीठ का मठाधीश योगी के भेष में क्षत्रिय जाति में पैदा होने पर गर्व करता है.

यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी ने बेरोजगारी पर पीएम मोदी को घेरा तो प्रियंका ने पूर्वजों की याद दिलाकर मतदाताओं को साधा

उन्होंने कहा कि इस गोरक्षपीठ को गंदा क्यों कर रहे हो, इस पीठ का अपमान क्यों कर रहे हो. यह बाबा गोरक्षनाथ की पीठ है. बाबा मछंदर नाथ की पीठ है. इस पीठ को अपवित्र कर रहे हो. पूर्वांचल का सबसे बड़ा पीठ है. वहां का पीठाधीश जातिवाद के सागर में डुबकी लगा रहा है.

जब सबका साथ का नारा आपने दिया था तो दलितों और पिछड़ों के हक को मार दिया और उनकी कुर्सी पर अपने लोगों को बैठा दिया. 80-85 फीसदी दलित और पिछड़े हिंदू आपको नजर नहीं आते. यह तो चौरी-चौरा की ऐतिहासिक धरती है. इसी धरती पर अंग्रेजों के झंडे गायब किये गए थे, थाने फूंके गए थे.

आजादी का संग्राम पर्व मनाया गया था, उस लड़ाई को यहां के दलितों ने भी लड़ा था. बल्कि, एक यादव थे उनके नेतृत्व में यह लड़ाई लड़ी गई थी. भगवान अहीर के नेतृत्व में लड़ाई लड़ी गई थी. आप तो इतिहास भी भूल जाते हो. बदलती हुई इस परिवर्तन की आंधी में योगी का सूपड़ा साफ होने जा रहा है. क्योंकि भारतीय जनता पार्टी की कलई खुल गई. जो वादा किया था वह पूरा नहीं कर सके.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.