ETV Bharat / state

गोरखपुर में डेंगू का डंक: इस्लामिया इंटर कॉलेज के 11 छात्र समेत शिक्षक बीमार - gorakhpur health department

गोरखपुर स्थित इस्लामिया इंटर कॉलेज के 11 छात्रों में डेंगू की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम के आला अधिकारियों में अफरा-तफरी मच गई. मौके पर पहुंची स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम की टीम को ड्रम और अन्य जगहों पर जमा पानी में भारी मात्रा में डेंगू के लार्वा मिले हैं.

नगर स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. मुकेश रस्‍तोगी
author img

By

Published : Oct 18, 2019, 11:51 PM IST

Updated : Oct 19, 2019, 12:52 AM IST

गोरखपुर: जिले में डेंगू ने पैर पसार लिए हैं, जहां शहर के बीच में बरसों पुराने इस्लामिया इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले 11 छात्रों और शिक्षक को डेंगू होने की पुष्टि की बात सामने आई है. जिसके बाद से ही स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. इस दौरान कॉलेज में निरीक्षण करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा ड्रम, जनरेटर रूम और छत पर पड़े टीन के डिब्‍बों में भारी मात्रा में लार्वा मिलने की बात सामने आई है.

कॉलेज के छात्रों और शिक्षकों को हुआ डेंगू.

डेंगू की चपेट में छात्र और शिक्षक
गोरखपुर के बक्‍शीपुर इलाके स्थित इस्लामिया इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले 11 छात्र और एक शिक्षक को बुखार आ गया. एक साथ बुखार होने के बाद उनका चेकअप कराया गया. चेकअप में पता चला कि छात्रों और शिक्षक के प्लेटलेट्स काफी कम हैं और वे डेंगू की चपेट में हैं. उसके बाद कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया. पीड़ित छात्रों और शिक्षक को गुरु गोरखनाथ चिकित्‍सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. वहीं एक छात्र में डेंगू और मलेरिया की भी पुष्टि हुई है, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

पढ़ें: गोरखपुर जिला अस्पताल का हाल: एक रुपये की पर्ची कटाई, चिकित्सक ने लिख दी 600 की दवा

कॉलेज में मिले डेंगू के लार्वा
नगर स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. मुकेश रस्‍तोगी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यहां पर पता चला है कि कुछ बच्‍चों के साथ ही कैमेस्‍ट्री के शिक्षक को भी बुखार आया है. केमेस्‍ट्री लैब के पास पानी के श्रोत में लार्वा मिला है. इसके अलावा जनरेटर रूम में रखे ड्रम और छत पर रखी पानी की टंकी में डेंगू के लार्वा मिले हैं. उन्‍होंने बताया कि यहां पर लोगों को जागरूक किया गया है कि वे टायर, बोतल और अन्‍य ऐसे सामान, जिसमें साफ पानी एकत्र हो सकता है, उसे नष्‍ट कर दें. उन्‍होंने बताया कि शहर में एडीज के लार्वा ज्‍यादा मिलते हैं, जोकि डेंगू का कारक हैं. शहर के अन्‍य इलाकों में भी हमारी टीम जांच कर रही हैं और लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है.

गोरखपुर: जिले में डेंगू ने पैर पसार लिए हैं, जहां शहर के बीच में बरसों पुराने इस्लामिया इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले 11 छात्रों और शिक्षक को डेंगू होने की पुष्टि की बात सामने आई है. जिसके बाद से ही स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. इस दौरान कॉलेज में निरीक्षण करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा ड्रम, जनरेटर रूम और छत पर पड़े टीन के डिब्‍बों में भारी मात्रा में लार्वा मिलने की बात सामने आई है.

कॉलेज के छात्रों और शिक्षकों को हुआ डेंगू.

डेंगू की चपेट में छात्र और शिक्षक
गोरखपुर के बक्‍शीपुर इलाके स्थित इस्लामिया इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले 11 छात्र और एक शिक्षक को बुखार आ गया. एक साथ बुखार होने के बाद उनका चेकअप कराया गया. चेकअप में पता चला कि छात्रों और शिक्षक के प्लेटलेट्स काफी कम हैं और वे डेंगू की चपेट में हैं. उसके बाद कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया. पीड़ित छात्रों और शिक्षक को गुरु गोरखनाथ चिकित्‍सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. वहीं एक छात्र में डेंगू और मलेरिया की भी पुष्टि हुई है, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है.

पढ़ें: गोरखपुर जिला अस्पताल का हाल: एक रुपये की पर्ची कटाई, चिकित्सक ने लिख दी 600 की दवा

कॉलेज में मिले डेंगू के लार्वा
नगर स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डॉ. मुकेश रस्‍तोगी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यहां पर पता चला है कि कुछ बच्‍चों के साथ ही कैमेस्‍ट्री के शिक्षक को भी बुखार आया है. केमेस्‍ट्री लैब के पास पानी के श्रोत में लार्वा मिला है. इसके अलावा जनरेटर रूम में रखे ड्रम और छत पर रखी पानी की टंकी में डेंगू के लार्वा मिले हैं. उन्‍होंने बताया कि यहां पर लोगों को जागरूक किया गया है कि वे टायर, बोतल और अन्‍य ऐसे सामान, जिसमें साफ पानी एकत्र हो सकता है, उसे नष्‍ट कर दें. उन्‍होंने बताया कि शहर में एडीज के लार्वा ज्‍यादा मिलते हैं, जोकि डेंगू का कारक हैं. शहर के अन्‍य इलाकों में भी हमारी टीम जांच कर रही हैं और लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है.

Intro:मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के शहर गोरखपुर में डेंगू ने पांव पसार लिया है. शहर के बीच में बरसों पुराने कालेज के 11 छात्र और ए‍क शिक्षक के डेंगू होने की पुष्टि के बाद हड़कंप मच गया है. शहर के लोग जहां दहशत में हैं, तो वहीं स्‍वास्‍थ्‍य विभाग के साथ नगर निगम के आलाधिकारियों के भी हाथ-पांव फूल गए हैं. आनन-फानन में टीम कालेज में पहुंची और वहां पर साफ-सफाई का जायजा लिया. यहां पर ड्रम और जनरेटर रूम के अलावा छत पर पड़े टिन के डिब्‍बे और पानी की टंकी में भी डेंगू के भारी मात्रा में लार्वा मिले. टीम ने उसे नष्‍ट करने के बाद ए‍हतियात बरतने के लिए छात्रों के बीच पर्चे भी बांटे.Body:गोरखपुर के बक्‍शीपुर इलाके के एमएसआई इंटर कालेज के 11 छात्र और एक शिक्षक को बुखार हो गया. एक साथ बुखार होने के बाद उनका चेकअप कराया गया. चेकअप में पता चला कि सभी के प्‍लेलेट्रस काफी कम हैं और वे डेंगू की चपेट में हैं. उसके बाद कालेज प्रशासन में हड़कंप मच गया. पीडि़त छात्रों और शिक्षक को गुरु गोरखनाथ चिकित्‍सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. एक छात्र में डेंगू और मलेरिया की भी पुष्टि हुई है. उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. कालेज के शिक्षक मोइनुद्दीन खान ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दशहरे की छुट्टी के बाद पता चला कि बुखार हुआ है. केमेस्‍ट्री के सीनियर लेक्‍चरर डा. वाही को भी बुखार हो गया. जब पैथालॉजी में चेक कराया गया, तो डेंगू की पुष्टि हुई है. उनका चपरासी सलीम अली और स्‍वीपर के साथ 9 बच्‍चे इसकी चपेट में आए हैं. उन्‍होंने बताया कि कमेस्‍ट्री लैब के पास लार्वा मिला है. लैब में प्रैक्टिकल के दौरान ही चपेट में आने की बात सामने आ रही है.

वीओ- डेंगू होने की पुष्टि के बाद एमएसआई कालेज पहुंची स्‍वास्‍थ्‍य और नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर इसकी पड़ताल की. गोरखपुर मंडल के ज्‍वाइंट डायरेक्‍टर डा. अरुण गर्ग ने बताया कि यहां पर बच्‍चों और शिक्षक में डेंगू के वायरस की चपेट में हैं. वे स्‍वतः संज्ञान में आने के बाद आए हैं. यहां पर जनरेटर हाउस के अंदर ड्रम में डेंगू के लार्वा और छत पर पानी की टंकी में भी लार्वा मिले हैं. उसे नष्‍ट कर दिया गया है. हास्‍टल और अन्‍य स्‍थानों पर लार्वा चेक किए जा रहे हैं. डेंगू के लार्वा होने की पुष्टि भी हो गई है. ये बहुत खतरनाक है. ये कालेज के प्रशासनिक अमले को ये देखना चाहिए कि कहीं पर पानी जमा न हो.

वीओ- इस संबंध में डेंगू के लार्वा की पहचान करने वाले एक्‍सपर्ट डा. वीके श्रीवास्‍तव ने बताया कि जितने डेंगू के मच्‍छर छोटे-छोटे साफ पानी के जल श्रोतों के अंदर अंडे देते हैं. इनकी पहचान है कि लाइट दिखाने पर पानी में ये एक साथ एकत्र हो जाते ह‍ै और गणित के 8 अंक की आकृति बनाते हुए चलते हैं. ये एडीज के मच्‍छर होते हैं. एडल्‍ट मास्‍कीटो भी ब्‍लैक कलर का होता है. उसके वाइट स्‍पॉट होते हैं. आमजन को छोटे जल श्रोत हैं उसमें काले रंग का कुछ दिख रहा है और छोटे कीड़े काले रंग के दिखे तो उस पानी को सूखे स्‍थान पर फेंकने की सावधानी बरतनी चाहिए.Conclusion:वीओ- नगर स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी डा. मुकेश रस्‍तोगी ने बताया कि यहां पर पता चला कि कुछ बच्‍चों को डेंगू का बुखार हुआ है. यहां पर कमेस्‍ट्री के शिक्षक को भी बुखार हुआ है. केमेस्‍ट्री लैब के पास पानी के श्रोत में पानी में लार्वा मिला है. उसके अलावा जनरेटर रूम में रखे ड्रम और छत पर रखी पानी की टंकी में डेंगू के लार्वा मिले हैं. उन्‍होंने बताया कि उन्‍होंने बताया कि यहां पर लोगों को जागरूक किया गया है कि वो टायर, बोतल और अन्‍य ऐसे सामान जिसमें साफ पानी एकत्र हो सकता है उसे नष्‍ट कर दें. उन्‍होंने बताया कि शहर में एडीज के लार्वा ज्‍यादा मिलते हैं. यही डेंगू के कारक हैं. शहर के अन्‍य इलाकों में भी हमारी टीम जांच कर रही है. लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.



बाइट- डा. मुकेश रस्‍तोगी, नगर स्‍वास्‍थ्‍य अधिकारी गोरखपुर

संजय कुमार ग्रामीण विधानसभा गोरखपुर उत्तर प्रदेश
Mob.8874496145
Last Updated : Oct 19, 2019, 12:52 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.