गोरखपुर: जिले में डेंगू ने पैर पसार लिए हैं, जहां शहर के बीच में बरसों पुराने इस्लामिया इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले 11 छात्रों और शिक्षक को डेंगू होने की पुष्टि की बात सामने आई है. जिसके बाद से ही स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. इस दौरान कॉलेज में निरीक्षण करने पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा ड्रम, जनरेटर रूम और छत पर पड़े टीन के डिब्बों में भारी मात्रा में लार्वा मिलने की बात सामने आई है.
डेंगू की चपेट में छात्र और शिक्षक
गोरखपुर के बक्शीपुर इलाके स्थित इस्लामिया इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले 11 छात्र और एक शिक्षक को बुखार आ गया. एक साथ बुखार होने के बाद उनका चेकअप कराया गया. चेकअप में पता चला कि छात्रों और शिक्षक के प्लेटलेट्स काफी कम हैं और वे डेंगू की चपेट में हैं. उसके बाद कॉलेज प्रशासन में हड़कंप मच गया. पीड़ित छात्रों और शिक्षक को गुरु गोरखनाथ चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. वहीं एक छात्र में डेंगू और मलेरिया की भी पुष्टि हुई है, जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है.
पढ़ें: गोरखपुर जिला अस्पताल का हाल: एक रुपये की पर्ची कटाई, चिकित्सक ने लिख दी 600 की दवा
कॉलेज में मिले डेंगू के लार्वा
नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश रस्तोगी ने मीडिया से बातचीत में कहा कि यहां पर पता चला है कि कुछ बच्चों के साथ ही कैमेस्ट्री के शिक्षक को भी बुखार आया है. केमेस्ट्री लैब के पास पानी के श्रोत में लार्वा मिला है. इसके अलावा जनरेटर रूम में रखे ड्रम और छत पर रखी पानी की टंकी में डेंगू के लार्वा मिले हैं. उन्होंने बताया कि यहां पर लोगों को जागरूक किया गया है कि वे टायर, बोतल और अन्य ऐसे सामान, जिसमें साफ पानी एकत्र हो सकता है, उसे नष्ट कर दें. उन्होंने बताया कि शहर में एडीज के लार्वा ज्यादा मिलते हैं, जोकि डेंगू का कारक हैं. शहर के अन्य इलाकों में भी हमारी टीम जांच कर रही हैं और लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक भी किया जा रहा है.