गोरखपुर: समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राम नगीना साहनी और छात्रों ने फीस माफी करने के लिए मांग की है. इस दौरान सभा के जिलाध्यक्ष रबीश दुबे ने कार्यकर्ताओं के साथ पोस्ट कार्ड के माध्यम से महामहिम राज्यपाल महोदय को फीस माफी करने और छात्रों को अगली कक्षा में उत्तीर्ण करने के लिए ज्ञापन भेजा.
छात्रों को अगली कक्षा में बिना किसी शुल्क लिए उत्तीर्ण किया जाए. इसी दिशा में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राम नगीना सहानी और समाजवादी छात्र सभा के जिलाध्यक्ष रबीश दुबे ने गोलघर के पोस्ट ऑफिस पहुंचे. छात्र सभा के कार्यकर्ताओं ने कहा कि लॉकडाउन के बाद देश के लोग आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं. ऐसे में छात्रों की फीस माफी करते हुए उन्हें अगली कक्षा में बिना किसी शुल्क लिए भेजें.
कार्यकर्ताओं ने कहा कि इस दिशा में सरकार को ठोस कदम उठाते हुए तत्काल इस मामले का संज्ञान लेना चाहिए. छात्रों के हितों को ध्यान में रखते हुए ज्ञापन पत्र दिया गया है. उन्होंने कहा कि यदि यह मांग नहीं मानी जाती है, तो धरना प्रदर्शन किया जाएगा.