गोरखपुरः चौरीचौरा क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस के साथ-साथ रक्षाबंधन का महापर्व बड़े धूमधाम से मनाया गया. वहीं जिले में एक बहन ऐसी भी है, जिसके दो भाई सेना के जवान हैं. राजधानी गांव की रहने वाली प्रियंका के बड़े भाई मनोज यादव को रक्षाबंधन की छुट्टी तो मिल गई. लेकिन छोटे भाई को छुट्टी नहीं मिल सकी. ऐसे में प्रियंका ने बडे़ भाई को राखी बांधी तो वहीं छोटे भाई से वीडियो कॉलिंग से बात कर लम्बी उम्र की कामना की.
छोटे भाई को नहीं मिल सकी छुट्टी-
- जिले के राजधानी गांव में एक परिवार के दो भाई सेना में सैनिक पद पर तैनात हैं.
- हर साल दोनों भाई रक्षाबंधन पर घर आते थे. लेकिन इस बार एक ही भाई घर आया.
- रक्षाबंधन पर बड़े भाई को तो छुट्टी मिल गई पर छोटे भाई को छुट्टी नहीं मिल सकी.
- त्योहार पर बहन ने बड़े भाई की कलाई पर राखी बांधते हुए छोटे भाई को वीडियो कॉलिंग की.
- इस दौरान फौजी के माता-पिता भी मौजूद रहे, परिवार ने इस मौके पर खुशियां मनाईं.
इसे भी पढ़े- लखनऊ: भाजपा नेता बुक्कल नवाब ने गाय को बांधी राखी, रक्षा करने का लिया संकल्प