गोरखपुर: शुक्रवार को चौरी-चौरा थाना क्षेत्र के टेलहनापार में दबंग युवकों ने युवती से छेड़खानी करने का प्रयास किया. युवती की मां ने जब इसका विरोध किया तो दबंगो ने उनकी जमकर पिटाई कर दी.
शुक्रवार देर रात महिला की मौत हो गई. शनिवार को पुलिस ने इस मामले में तीन महिलाओं सहित छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक आरोपित युवक व उसकी मां को गिरफ्तार कर लिया. अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही है.
सड़क पर शव रख लगाया जाम
शनिवार की शाम को मृतक महिला के परिजनों ने उसके शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. ये लोग अभियुक्तों के खिलाफ एफआईआर में लगाई गई धाराओं को बढ़ाने की मांग कर रहे थे. जिसके बाद देखते ही देखते सड़क पर सैकड़ों लोग जमा हो गये. इस दौरान सोशल डिस्टेसिंग की जमकर धज्जियां उड़ी. सीओ रचना मिश्रा ने पीड़ित परिवार की तहरीर के अनुसार धारा बढ़ाने का भरोसा दिलाकर जाम खुलवाया.
पीड़ित की नाबालिक बेटी ने बताया कि आरोपी युवक रोजाना उसके साथ छेड़खानी करते थे और विरोध करने पर उन्होंने मेरी मां की हत्या कर दी.
सीओ ने परिजनों को समझाकर कराया शांत
सीओ रचना मिश्रा ने बताया कि टेलहनापार में जो घटना हुई थी उस सम्बंध में मुकदमा पंजीकृत कर दो गिरफ्तारियां कर उन्हें जेल भेज दिया गया है, अन्य लोगों की तलाश जारी है. शनिवार की शाम को पोस्टमार्टम के बाद परिवार के लोगों को लगा की मुकदमा कमजोर लिखा गया है, इसी आशंका में परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. उनको समझाने के बाद लोगों ने जाम सामाप्त किया. तहरीर के अनुसार एफआईआर में धाराएं बढ़ाई जाएंगी.