उन्नाव: उन्नाव से गुजरे आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर रविवार को सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार (UP 14 EW 7283) ने खड़े ट्रेलर (NL 01 AF 5340) को टक्कर मार दी. हादसे के बाद इलाके में अफरातफरी मच गई. घायलों को लखनऊ में भर्ती करवाया गया.
इस दुर्घटना में स्कॉर्पियो कार में सवार तीन लोगों की मौत हो गई. मृतकों के नाम निम्न हैं.
1. संजय कुमार (उम्र 55 वर्ष) पुत्र शिवनारायण.
2. सौरभ (उम्र 30 वर्ष) पुत्र संजय कुमार.
3. गौरव (उम्र 33 वर्ष) पुत्र संजय कुमार.
तीनों गाजियाबाद के रहने वाले थे. हादसे के बाद इन तीनों को गंभीर हालत में लोकबंधु अस्पताल लखनऊ भेजा गया. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर थाना हसनगंज की पुलिस टीम मौके पर पहुंची. स्थानीय पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद घायलों को अस्पताल भेजने की हर संभव कोशिश की गई, लेकिन उनकी हालत इतनी गंभीर थी कि उन्हें बचाया नहीं जा सका. थाना हसनगंज के क्षेत्राधिकारी (सीओ) संतोष सिंह ने कहा कि हादसे के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
कैसे हुआ हादसा?
हादसा उस समय हुआ जब स्कॉर्पियो तेज स्पीड से लखनऊ की ओर जा रही थी. उसी दौरान चालक का नियंत्रण खो गया और गाड़ी ने सड़क किनारे खड़े ट्रेलर में जोरदार टक्कर मार दी. ट्रेलर पहले से ही एक्सप्रेसवे के किनारे खड़ा था, लेकिन स्कॉर्पियो के चालक को संभवतः यह दिखाई नहीं दिया. इसके चलते यह हादसा हुआ.
ये भी पढ़ें- श्रावस्ती में बीजेपी नेता राजेश गुप्ता ने सिपाही को जड़ा थप्पड़; FIR दर्ज होने पर बेटा गिरफ्तार