गोरखपुर: शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र (Kotwali police station area) के बक्शीपुर में बुधवार रात इस्लामिया कॉलेज ऑफ कॉमर्स (Islamia College of Commerce) के नए भवन की छत अचानक भरभराकर गिर गई. छत के मलबे में दो श्रमिक दब गए हैं. इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई जबकि एक अन्य मजदूर घायल है. राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) और राज्य आपदा मोचन बल (एसडीआरएफ) की टीमें क्रेन की सहायता से मलबा हटाने में जुटी हैं. एहतियात के तौर पर जुबिली टाकिज रोड पर आवागमन रोक दिया गया है.
जानकारी के मुताबिक, जुबिली टाकिज रोड पर इस्लामिया कॉलेज ऑफ कॉमर्स है. यहां कॉलेज के परिसर में तकरीबन एक हजार वर्गफीट क्षेत्रफल में भवन का निर्माण हो रहा है. शटरिंग का काम पूरा होने के बाद बुधवार को छत की ढलाई हो रही थी. शाम को ढलाई के दौरान शटरिंग अचानक गिर गई. इससे दो श्रमिक मलबे में दब गए. अन्य श्रमिकों ने शोर मचाया तो आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. पुलिस को सूचना दी गई. लोग खुद मलबा हटाने में जुट गए. पुलिस की सूचना पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीम के साथ प्रशासन के अफसर भी पहुंच गए हैं.
यह भी पढ़ें- UP: गोरखपुर जिला अस्पताल में बड़ी लापरवाही, मोर्चरी में शव को चूहों ने कुतरा
वहीं, हादसे के बाद से ही पूरे इलाके में अफरा- तफरी का माहौल है. आसपास के लोगों में हड़कंप मचा है. पुलिस- प्रसाशन की तरफ से लोगों का आवागमन पूरी तरह बंद कर दिया गया है. वहीं, घटना के बाद से ही लोगों की काफी भीड़ जुटी है.
कमेटी करेगी घटना की जांच
निर्माणाधीन बिल्डिंग गिरने के मामले में डीएम ने गठित तीन सदस्यीय कमेटी गठित की है. इस कमेटी में नगर मजिस्ट्रेट, अधिशासी अभियन्ता PWD प्रान्तीय खण्ड और अधिशासी अभियन्ता PWD निर्माण खण्ड भवन है. इस कमेटी से डीएम ने तत्काल रिपोर्ट मांगी है. इसमें घटना के कारण और उत्तरादायित्व के बारे में जानकारी तलब की गई है.