ETV Bharat / state

गोरखपुर: 20 साल बाद ट्रेन से सफर किए सांसद रवि किशन, जाना छठ यात्रियों का हाल - गोरखपुर ताजा समाचार

यूपी के गोरखपुर में भाजपा सांसद व भोजपुरी स्टार रवि किशन ने करीब 20 वर्षों बाद पटना से गोरखपुर के बीच बुधवार को ट्रेन से यात्रा की. सांसद रवि किशन ने बताया कि यात्रा करने का उद्देश्य ट्रेन में सफर कर रहे छठ यात्रियों को मिलने वाली सुख-सुविधा और स्वच्छता का जायजा लेना था.

20 साल बाद ट्रेन का सफर.
author img

By

Published : Oct 30, 2019, 9:10 PM IST

गोरखपुर: फिल्म अभिनेता से राजनीति की तरफ रुख करने वाले गोरखपुर से भाजपा सांसद और भोजपुरी स्टार रवि किशन ने करीब 20 वर्षों बाद पटना से गोरखपुर के बीच बुधवार को ट्रेन से यात्रा की. सांसद का इस यात्रा करने के पीछे उद्देश्य दिल्ली से बिहार और बिहार से दिल्ली को जाने वाली ट्रेन में यात्री सुविधा और खासकर छठ पर्व पर यात्रा कर रहे लोगों के हालात का जायजा लेना था. जिसे उन्होंने वैशाली ट्रेन से तय किया. इस दौरान गोरखपुर पहुंचने पर रवि किशन का उनके समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ जमकर स्वागत किया.

20 साल बाद ट्रेन का सफर.
सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती में होंगे शामिल
रवि किशन के गोरखपुर स्टेशन पहुंचने पर भाजपा पदाधिकारियों समेत कई कार्यकर्ताओं ने ढोल बाजे के साथ स्वागत किया. रवि किशन पटना स्टेशन से वैशाली ट्रेन में सवार होकर पूरे परिवार समेत गोरखपुर पहुंचे. 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में वह शामिल होंगे. साथ ही छठ पर्व को इस बार परिवार समेत उनका गोरखपुर में मनाने का इरादा है.

20 साल बाद ट्रेन का सफर
गोरखपुर सांसद व स्टार रवि किशन 20 साल बाद बुधवार को ट्रेन का सफर कर रहे हैं. इस क्रम में रवि किशन ने हाजीपुर रेलवे स्टेशन से वैशाली एक्सप्रेस सवार हुए और गोरखपुर के लिए रवाना हो गए. उन्होंने बताया कि बिहार समेत पूरे पूर्वांचल में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की धूम है. ऐसे में छठ यात्रियों और आम लोग ट्रेन से सफर करके छठ मनाने के लिए अपने घर जा रहे हैं. इसलिए मैं उन लोगों से मुलाकात के साथ-साथ उनकी खुशी में शामिल होने के लिए ट्रेन से यात्रा कर रहा हूं. यात्रा का एक और मकसद लोगों को ट्रेन में मिलने वाली सुविधा और स्वच्छता का जायजा भी लेना था.
भोजपुरी स्टार रवि किशन ने बताया
रवि किशन ने बताया कि उन्होंने लंबे समय से ट्रेन की यात्रा नहीं की थी. करीब 20 साल पहले वे ट्रेन से यात्रा करते थे, तब उनका स्ट्रगल टाइम होता था. तब से आज तक देश में रेलवे में काफी बदवाल आया है. आज इसी बहाने वे भारतीय रेल से यात्रा कर सफर का एन्जॉय कर रहे हैं. रवि किशन ने कहा कि मैं पटना छठ पूजा के लिए एक कार्यक्रम में आया था, अब अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर लौट रहा हूं. मैं अपनी इस ट्रेन यात्रा को लेकर एक्साइटेड हूं. मैं छठ पूजा मनाने वाले सभी लोगों को बहुत सारी शुभकामनाएं देता हूं और कामना करता हूं कि भगवान भाष्कर सबकी मनोकामना पूर्ण करें और देश की तरक्की हो.
इसे भी पढ़ें:- छठ पर्व में 'डलिया' का विशेष महत्व, वंशीधर और धरिकार समाज करता है इसका निर्माण

रेल मंत्री पीयूष गोयल को धन्यवाद
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए रवि किशन ने कहा कि 20 वर्षों के बाद ट्रेन की यात्रा करके उन्हें बड़ा आनंद आया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा ट्रेनों में दी जा रही यात्री सुविधा से भी वह रूबरू हुए. उन्होंने कहा कि रेल मंत्री पीयूष गोयल के दावे यात्री सुविधा को लेकर सही साबित हो रहे हैं. ट्रेन में किसी भी तरह की कोई अनियमितता नहीं देखी गई.

गोरखपुर: फिल्म अभिनेता से राजनीति की तरफ रुख करने वाले गोरखपुर से भाजपा सांसद और भोजपुरी स्टार रवि किशन ने करीब 20 वर्षों बाद पटना से गोरखपुर के बीच बुधवार को ट्रेन से यात्रा की. सांसद का इस यात्रा करने के पीछे उद्देश्य दिल्ली से बिहार और बिहार से दिल्ली को जाने वाली ट्रेन में यात्री सुविधा और खासकर छठ पर्व पर यात्रा कर रहे लोगों के हालात का जायजा लेना था. जिसे उन्होंने वैशाली ट्रेन से तय किया. इस दौरान गोरखपुर पहुंचने पर रवि किशन का उनके समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों के साथ जमकर स्वागत किया.

20 साल बाद ट्रेन का सफर.
सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती में होंगे शामिल
रवि किशन के गोरखपुर स्टेशन पहुंचने पर भाजपा पदाधिकारियों समेत कई कार्यकर्ताओं ने ढोल बाजे के साथ स्वागत किया. रवि किशन पटना स्टेशन से वैशाली ट्रेन में सवार होकर पूरे परिवार समेत गोरखपुर पहुंचे. 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में वह शामिल होंगे. साथ ही छठ पर्व को इस बार परिवार समेत उनका गोरखपुर में मनाने का इरादा है.

20 साल बाद ट्रेन का सफर
गोरखपुर सांसद व स्टार रवि किशन 20 साल बाद बुधवार को ट्रेन का सफर कर रहे हैं. इस क्रम में रवि किशन ने हाजीपुर रेलवे स्टेशन से वैशाली एक्सप्रेस सवार हुए और गोरखपुर के लिए रवाना हो गए. उन्होंने बताया कि बिहार समेत पूरे पूर्वांचल में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की धूम है. ऐसे में छठ यात्रियों और आम लोग ट्रेन से सफर करके छठ मनाने के लिए अपने घर जा रहे हैं. इसलिए मैं उन लोगों से मुलाकात के साथ-साथ उनकी खुशी में शामिल होने के लिए ट्रेन से यात्रा कर रहा हूं. यात्रा का एक और मकसद लोगों को ट्रेन में मिलने वाली सुविधा और स्वच्छता का जायजा भी लेना था.
भोजपुरी स्टार रवि किशन ने बताया
रवि किशन ने बताया कि उन्होंने लंबे समय से ट्रेन की यात्रा नहीं की थी. करीब 20 साल पहले वे ट्रेन से यात्रा करते थे, तब उनका स्ट्रगल टाइम होता था. तब से आज तक देश में रेलवे में काफी बदवाल आया है. आज इसी बहाने वे भारतीय रेल से यात्रा कर सफर का एन्जॉय कर रहे हैं. रवि किशन ने कहा कि मैं पटना छठ पूजा के लिए एक कार्यक्रम में आया था, अब अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर लौट रहा हूं. मैं अपनी इस ट्रेन यात्रा को लेकर एक्साइटेड हूं. मैं छठ पूजा मनाने वाले सभी लोगों को बहुत सारी शुभकामनाएं देता हूं और कामना करता हूं कि भगवान भाष्कर सबकी मनोकामना पूर्ण करें और देश की तरक्की हो.
इसे भी पढ़ें:- छठ पर्व में 'डलिया' का विशेष महत्व, वंशीधर और धरिकार समाज करता है इसका निर्माण

रेल मंत्री पीयूष गोयल को धन्यवाद
इस दौरान मीडिया से बात करते हुए रवि किशन ने कहा कि 20 वर्षों के बाद ट्रेन की यात्रा करके उन्हें बड़ा आनंद आया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा ट्रेनों में दी जा रही यात्री सुविधा से भी वह रूबरू हुए. उन्होंने कहा कि रेल मंत्री पीयूष गोयल के दावे यात्री सुविधा को लेकर सही साबित हो रहे हैं. ट्रेन में किसी भी तरह की कोई अनियमितता नहीं देखी गई.
Intro:गोरखपुर। फिल्म अभिनेता से राजनीत की तरफ रुखकर गोरखपुर से भाजपा सांसद बने भोजपुरी स्टार रवि किशन ने करीब 20 वर्षों बाद पटना से गोरखपुर के बीच बुधवार को ट्रेन से यात्रा किया।सांसद का इस यात्रा करने के पीछे उद्देश्य दिल्ली से बिहार और बिहार से दिल्ली को जाने वाली ट्रेन में यात्री सुविधा और खासकर छठ पर्व पर, पर्व के लिए यात्रा कर रहे लोगों के हालात का जायजा लेना था। जिसे उन्होंने वैशाली ट्रेन से तय किया। इस दौरान गोरखपुर पहुंचने पर रवि किशन का उनके समर्थकों ने ढोल नगाड़े के साथ जमकर स्वागत किया।





20 साल बाद ट्रेन का सफर कर रहे हैं मेगा स्टार रवि किशन, वैशाली एक्सप्रेस से हुए गोरखपुर रवाना
हाजीपुर / पटना, 30 अक्टूबर 2019 : गोरखपुर सांसद सह मेगा स्टार रवि किशन 20 साल बाद आज ट्रेन का सफर कर रहे हैं। इस क्रम में रवि किशन ने हाजीपुर रेलवे स्टेशन से वैशाली एक्सप्रेस सवार हुए और गोरखपुर के लिए रवाना हो गए। इस बाबत उन्होंने बताया कि बिहार समेत पूरे पूर्वांचल में लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की धूम है। यहां का माहौल भक्तिमय हो चुका है। ऐसे में छठ व्रातियाँ और आम लोग ट्रैन से सफर कर ही छठ मनाने के लिए जा रहे हैं। इसलिए मैंने उन लोगों से मुलाकात के साथ – साथ उनकी खुशी में शामिल होने के लिए ट्रेन की यात्रा कर रहा हूँ। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है।

रवि किशन ने बताया कि उन्होंने लंबे समय से ट्रेन की यात्रा नहीं की थी। करीब 20 साल पहले वे ट्रैन से यात्रा करते थे। तब उनका स्ट्रगल टाइम होता था। तब से आज तक देश में रेलवे में काफी बदवाल आया है। आज इसी बहाने वे भारतीय रेल से यात्रा कर सफर का एन्जॉय करने वाले हैं। रवि किशन ने कहा कि मैं पटना कल छठ पूजा के लिए एक कार्यक्रम में आया था, अब अपने संसदीय क्षेत्र गोरखपुर लौट रहा हूँ। मैं अपनी इस ट्रेन यात्रा को लेकर एक्साइटेड हूं। उससे पहले मैं छठ पूजा मनाने वाले सभी लोगों को बहुत सारी शुभकामनाएं देता हूँ और कामना करता हूँ कि भगवान भास्कर सबकी मनोकामना पूर्ण करे। और देश की तरक्की करे।

पवन दुबे पी आर ओ , सांसद गोरखपुरBody:इस दौरान मीडिया से बात करते हुए रवि किशन ने कहा कि 20 वर्षों के बाद ट्रेन की यात्रा करके उन्हें बड़ा आनंद आया। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा ट्रेनों में दी जा रही यात्री सुविधा से भी वह रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि रेल मंत्री पीयूष गोयल के दावे यात्री सुविधा को लेकर सही साबित हो रहे हैं। ट्रेन में किसी भी तरह की कोई अनियमितता नहीं देखी गई है। लोग उन्हें अपने बीच पाकर बड़ा आनंद महसूस किया साथ ही छठ पर्व पर यात्रा कर रहे लोगों ने भी यह बताया कि वह बिना किसी समस्या के अपनी यात्रा को पूरी कर रहे हैं।

बाइट--रवि किशन शुक्ला, बीजेपी सांसद, गोरखपुरConclusion:रवि किशन के गोरखपुर स्टेशन पहुंचने पर भाजपा पदाधिकारियों समेत तमाम कार्यकर्ताओं ने ढोल बाजे के साथ स्वागत किया। रवि किशन पटना स्टेशन से वैशाली ट्रेन में सवार होकर पूरे परिवार सहित गोरखपुर पहुंचे थे। 31 अक्टूबर को सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर रन फार यूनिटी कार्यक्रम में वह शामिल होंगे। साथ ही छठ पर्व को इस बार परिवार सहित उनका गोरखपुर में मनाने का इरादा है। इसके पहले वह मुंबई में इस पर्व को मनाते रहे हैं।

मुकेश पाण्डेय
Etv भारत, गोरखपुर
9415875724
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.