ETV Bharat / state

देवरिया हत्याकांड में घायल बच्चे से मिलकर भावुक हुए रवि किशन, बोले- आरोपियों को मिलेगी कड़ी सजा - देवरिया कांड में घायल बच्चे से मुलाकात

गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में भर्ती देवरिया हत्याकांड में घायल बच्चे(Child injured in Deoria murder case) से सांसद रवि किशन(MP Ravi Kishan) सहित अन्य भाजपा नेताओं ने मुलाकात की. इस दौरान उन्होने कहा कि कोई आरोपी नहीं बचेगा.

घायल अनमोल का हालचाल जानने पहुंचे भाजपा नेता
घायल अनमोल का हालचाल जानने पहुंचे भाजपा नेता
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 4, 2023, 6:50 PM IST

गोरखपुर: देवरिया हत्याकांड में घायल 8 साल के मासूम अनमोल दुबे से सांसद रवि किशन ने बुधवार को मुलाकात की. अनमोल का गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. बच्चे को देखने के लिए राजनेताओं का तांता लगा हुआ है. रवि किशन के साथ परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह बीआरडी ने अनमोल से मुलाकात की. बच्चे से मुलाकात करते हुए रवि किशन काफी भावुक दिखाई दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए वह कम है. वहीं, मंगलवार को सीएम योगी से लेकर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और राज्यसभा सांसद डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल ने बच्चे का हाल चाल जाना था.

  • जनपद देवरिया की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में घायल हुए बच्चे का कुशल-क्षेम जाना। दोषी को कड़ी सज़ा मिलेगी

    चिकित्सकों को बच्चे के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिया साथ मे उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह जी MLC व प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह उपस्थित रहे pic.twitter.com/QUem4BrbMV

    — Ravi Kishan (@ravikishann) October 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


सांसद रवि किशन ने कहा कि 'देवरिया की घटना से मन बहुत दु:खी है, मैं नि:शब्द हूं क्या बोलूं. यह एक हृदय विदारक घटना है. ऐसी घटना का होना निंदनीय है. एक साथ इतने लोगों की हत्या बहुत दर्दनाक है. खुद मुख्यमंत्री की नजर इस पूरी घटना पर है. दोषियों को कठोरतम सजा मिलेगी, कोई बचेगा नहीं. रवि किशन ने कहा कि इस तरह से आक्रोश में आ जाना कि किसी का परिवार ही खत्म हो जाए, यह किसी तरह स्वीकार्य नहीं है'. रवि किशन ने बीआडी मेडिकल कॉलेज में बच्चे का हालजान जानने के बाद डॉक्टरों को आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि 'बच्चे की हालत में पहले से सुधार है. उपचार से फायदा है, डॉक्टर 24 घंटे बच्चे की देखरेख में लगे हुए हैं'.

बता दें कि देवरिया हत्याकांड में 16 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इस हत्याकांड में अनमोल बुरी तरह जख्मी हुआ है और परिवार के पांच लोगों की जान गई है. वहीं, दूसरे पक्ष से एक व्यक्ति की हत्या हुई है. इस हत्याकांड के पीछे जमीन का विवाद बताया जा रहा है, जो कई वर्षों से चल रहा था. पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच पड़ताल आगे बढ़ा रही है. लेकिन, जिस तरह से इस घटना कांड को अंजाम दिया गया. वह बड़ा ही भयावह और दिल दहला देने वाला रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हत्याकांड की जांच के लिए प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद समेत एडीजी और अन्य अधिकारियों को मौके पर भेजा. वहीं, मामले की पड़ताल कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है.

गोरखपुर: देवरिया हत्याकांड में घायल 8 साल के मासूम अनमोल दुबे से सांसद रवि किशन ने बुधवार को मुलाकात की. अनमोल का गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. बच्चे को देखने के लिए राजनेताओं का तांता लगा हुआ है. रवि किशन के साथ परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह बीआरडी ने अनमोल से मुलाकात की. बच्चे से मुलाकात करते हुए रवि किशन काफी भावुक दिखाई दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए वह कम है. वहीं, मंगलवार को सीएम योगी से लेकर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और राज्यसभा सांसद डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल ने बच्चे का हाल चाल जाना था.

  • जनपद देवरिया की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में घायल हुए बच्चे का कुशल-क्षेम जाना। दोषी को कड़ी सज़ा मिलेगी

    चिकित्सकों को बच्चे के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिया साथ मे उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह जी MLC व प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह उपस्थित रहे pic.twitter.com/QUem4BrbMV

    — Ravi Kishan (@ravikishann) October 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">


सांसद रवि किशन ने कहा कि 'देवरिया की घटना से मन बहुत दु:खी है, मैं नि:शब्द हूं क्या बोलूं. यह एक हृदय विदारक घटना है. ऐसी घटना का होना निंदनीय है. एक साथ इतने लोगों की हत्या बहुत दर्दनाक है. खुद मुख्यमंत्री की नजर इस पूरी घटना पर है. दोषियों को कठोरतम सजा मिलेगी, कोई बचेगा नहीं. रवि किशन ने कहा कि इस तरह से आक्रोश में आ जाना कि किसी का परिवार ही खत्म हो जाए, यह किसी तरह स्वीकार्य नहीं है'. रवि किशन ने बीआडी मेडिकल कॉलेज में बच्चे का हालजान जानने के बाद डॉक्टरों को आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि 'बच्चे की हालत में पहले से सुधार है. उपचार से फायदा है, डॉक्टर 24 घंटे बच्चे की देखरेख में लगे हुए हैं'.

बता दें कि देवरिया हत्याकांड में 16 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इस हत्याकांड में अनमोल बुरी तरह जख्मी हुआ है और परिवार के पांच लोगों की जान गई है. वहीं, दूसरे पक्ष से एक व्यक्ति की हत्या हुई है. इस हत्याकांड के पीछे जमीन का विवाद बताया जा रहा है, जो कई वर्षों से चल रहा था. पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच पड़ताल आगे बढ़ा रही है. लेकिन, जिस तरह से इस घटना कांड को अंजाम दिया गया. वह बड़ा ही भयावह और दिल दहला देने वाला रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हत्याकांड की जांच के लिए प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद समेत एडीजी और अन्य अधिकारियों को मौके पर भेजा. वहीं, मामले की पड़ताल कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है.


यह भी पढ़ें: छह लोगों की हत्या के बाद देवरिया पहुंचे प्रमुख सचिव गृह और स्पेशल डीजी, 14 लोगों से हो रही पूछताछ

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के देवरिया में पूर्व जिला पंचायत सदस्य समेत छह लोगों की हत्या

यह भी पढ़ें: देवरिया हत्याकांड: घायल अनमोल से बीआरडी मेडिकल कॉलेज में मिले सीएम योगी, बेहतर इलाज का दिया निर्देश

यह भी पढ़ें: Deoria Massacre Case: विधायक शलभमणि त्रिपाठी बोले- नपुंसक, भ्रष्ट राजस्व अधिकारी और भूमाफिया का होगा इलाज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.