गोरखपुर: देवरिया हत्याकांड में घायल 8 साल के मासूम अनमोल दुबे से सांसद रवि किशन ने बुधवार को मुलाकात की. अनमोल का गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. बच्चे को देखने के लिए राजनेताओं का तांता लगा हुआ है. रवि किशन के साथ परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह, भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. धर्मेंद्र सिंह बीआरडी ने अनमोल से मुलाकात की. बच्चे से मुलाकात करते हुए रवि किशन काफी भावुक दिखाई दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि इस घटना की जितनी निंदा की जाए वह कम है. वहीं, मंगलवार को सीएम योगी से लेकर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और राज्यसभा सांसद डॉक्टर राधा मोहन दास अग्रवाल ने बच्चे का हाल चाल जाना था.
-
जनपद देवरिया की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में घायल हुए बच्चे का कुशल-क्षेम जाना। दोषी को कड़ी सज़ा मिलेगी
— Ravi Kishan (@ravikishann) October 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
चिकित्सकों को बच्चे के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिया साथ मे उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह जी MLC व प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह उपस्थित रहे pic.twitter.com/QUem4BrbMV
">जनपद देवरिया की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में घायल हुए बच्चे का कुशल-क्षेम जाना। दोषी को कड़ी सज़ा मिलेगी
— Ravi Kishan (@ravikishann) October 4, 2023
चिकित्सकों को बच्चे के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिया साथ मे उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह जी MLC व प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह उपस्थित रहे pic.twitter.com/QUem4BrbMVजनपद देवरिया की दुर्भाग्यपूर्ण घटना में घायल हुए बच्चे का कुशल-क्षेम जाना। दोषी को कड़ी सज़ा मिलेगी
— Ravi Kishan (@ravikishann) October 4, 2023
चिकित्सकों को बच्चे के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिया साथ मे उत्तर प्रदेश के परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह जी MLC व प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह उपस्थित रहे pic.twitter.com/QUem4BrbMV
सांसद रवि किशन ने कहा कि 'देवरिया की घटना से मन बहुत दु:खी है, मैं नि:शब्द हूं क्या बोलूं. यह एक हृदय विदारक घटना है. ऐसी घटना का होना निंदनीय है. एक साथ इतने लोगों की हत्या बहुत दर्दनाक है. खुद मुख्यमंत्री की नजर इस पूरी घटना पर है. दोषियों को कठोरतम सजा मिलेगी, कोई बचेगा नहीं. रवि किशन ने कहा कि इस तरह से आक्रोश में आ जाना कि किसी का परिवार ही खत्म हो जाए, यह किसी तरह स्वीकार्य नहीं है'. रवि किशन ने बीआडी मेडिकल कॉलेज में बच्चे का हालजान जानने के बाद डॉक्टरों को आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि 'बच्चे की हालत में पहले से सुधार है. उपचार से फायदा है, डॉक्टर 24 घंटे बच्चे की देखरेख में लगे हुए हैं'.
बता दें कि देवरिया हत्याकांड में 16 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. इस हत्याकांड में अनमोल बुरी तरह जख्मी हुआ है और परिवार के पांच लोगों की जान गई है. वहीं, दूसरे पक्ष से एक व्यक्ति की हत्या हुई है. इस हत्याकांड के पीछे जमीन का विवाद बताया जा रहा है, जो कई वर्षों से चल रहा था. पुलिस अन्य पहलुओं पर भी जांच पड़ताल आगे बढ़ा रही है. लेकिन, जिस तरह से इस घटना कांड को अंजाम दिया गया. वह बड़ा ही भयावह और दिल दहला देने वाला रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हत्याकांड की जांच के लिए प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद समेत एडीजी और अन्य अधिकारियों को मौके पर भेजा. वहीं, मामले की पड़ताल कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया है.
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश के देवरिया में पूर्व जिला पंचायत सदस्य समेत छह लोगों की हत्या