ETV Bharat / state

Gorakhpur News: राहुल गांधी की सद्बुद्धि के लिए भाजपाइयों ने किया यज्ञ, राज्यमंत्री ने दी चेतावनी - शुद्ध बुद्धि यज्ञ

युवा कल्याण एवं खेलकूद मंत्रालय के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री विभ्राट चंद कौशिक (Vibhrat Chand Kaushik) ने गांधी प्रतिमा पर हवनकर शुद्ध बुद्धि यज्ञ में शामिल हुए.

शुद्ध बुद्धि यज्ञ के बाद
शुद्ध बुद्धि यज्ञ के बाद
author img

By

Published : Feb 9, 2023, 8:59 PM IST

शुद्ध बुद्धि यज्ञ के बाद राज्यमंत्री विभ्राट चंद कौशिक ने बताया.

गोरखपुर: राहुल गांधी द्वारा सीएम योगी आदित्यनाथ और गोरखनाथ पीठ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के विरोध में भाजपाइयों ने टाउनहॉल स्थित गांधी प्रतिमा पर हवन कर शुद्ध बुद्धि यज्ञ किया. इस दौरान भाजपा सहित तमाम हिंदूवादी संगठनो से जुड़े नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे. वहीं, गुरुवार को शहर पहुंचे युवा कल्याण एवं खेलकूद मंत्रालय के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री विभ्राट चंद कौशिक भी यज्ञ में शामिल होकर कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी द्वारा की गई टिप्पणी को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे.

मीडिया से बात करते हुए राज्यमंत्री विभ्राट चंद कौशिक ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गोरखनाथ मंदिर पर टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा कि हम सब गोरखपुर के रहने वाले हैं. नाथ संप्रदाय का गोरखनाथ पीठ पूरे भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में आस्था का केंद्र है. गोरखपुर वासियों के साथ ही साथ भाजपा कार्यकर्ताओं और हिंदूवादी संगठनों के लिए तो यह बड़े ही सम्मान और स्वाभिमान का केंद्र है. ऐसे में इस तरह की टिप्पणी को कोई भी बर्दाश्त नहीं करेंगा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेसी के नेता ही नहीं, विपक्ष के अन्य लोग भी अगर सीएम योगी आदित्यनाथ और गोरखनाथ पीठ के खिलाफ कुछ भी बोलते हैं तो उन्हें मुंह की खानी पड़ेगी.



राज्यमंत्री विभ्राट चंद कौशिक ने कहा कि योगी आदित्यनाथ 5 बार गोरखपुर लोकसभा के सदस्य रहे हैं. वर्तमान में वह विधानसभा के सदस्य हैं. उनके नेतृत्व में प्रदेश का चौमुखी विकास हो रहा है. रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि 6 साल के अंदर 6 लाख से ज्यादा लोगों को सरकारी नौकरियां मिली हैं. उन्होंने कहा कि यूपी का विकास न तो राहुल गांधी को भा रहा है और न ही अन्य विपक्षियों को. इसलिए यह लोग अनर्गल टिप्पणी कर रहे हैं. जिसे बंद करें नहीं तो उनके खिलाफ बड़ा आंदोलन होगा. उन्होंने कहा कि शुक्रवार से उत्तर प्रदेश में विकास की गंगा बहने जा रही है. 22 लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश प्रदेश में होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोगों को योगी का विकास अच्छा नहीं लग रहा है.

यह भी पढ़ें- शिवपाल यादव ने ट्वीट कर प्रदेश सरकार की न्यायिक निष्पक्षता पर उठाया सवाल, जानिए किस मामले में

शुद्ध बुद्धि यज्ञ के बाद राज्यमंत्री विभ्राट चंद कौशिक ने बताया.

गोरखपुर: राहुल गांधी द्वारा सीएम योगी आदित्यनाथ और गोरखनाथ पीठ के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने के विरोध में भाजपाइयों ने टाउनहॉल स्थित गांधी प्रतिमा पर हवन कर शुद्ध बुद्धि यज्ञ किया. इस दौरान भाजपा सहित तमाम हिंदूवादी संगठनो से जुड़े नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे. वहीं, गुरुवार को शहर पहुंचे युवा कल्याण एवं खेलकूद मंत्रालय के दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री विभ्राट चंद कौशिक भी यज्ञ में शामिल होकर कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी द्वारा की गई टिप्पणी को हम बर्दाश्त नहीं करेंगे.

मीडिया से बात करते हुए राज्यमंत्री विभ्राट चंद कौशिक ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गोरखनाथ मंदिर पर टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा कि हम सब गोरखपुर के रहने वाले हैं. नाथ संप्रदाय का गोरखनाथ पीठ पूरे भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में आस्था का केंद्र है. गोरखपुर वासियों के साथ ही साथ भाजपा कार्यकर्ताओं और हिंदूवादी संगठनों के लिए तो यह बड़े ही सम्मान और स्वाभिमान का केंद्र है. ऐसे में इस तरह की टिप्पणी को कोई भी बर्दाश्त नहीं करेंगा. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेसी के नेता ही नहीं, विपक्ष के अन्य लोग भी अगर सीएम योगी आदित्यनाथ और गोरखनाथ पीठ के खिलाफ कुछ भी बोलते हैं तो उन्हें मुंह की खानी पड़ेगी.



राज्यमंत्री विभ्राट चंद कौशिक ने कहा कि योगी आदित्यनाथ 5 बार गोरखपुर लोकसभा के सदस्य रहे हैं. वर्तमान में वह विधानसभा के सदस्य हैं. उनके नेतृत्व में प्रदेश का चौमुखी विकास हो रहा है. रोजगार के अवसर पैदा हो रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि 6 साल के अंदर 6 लाख से ज्यादा लोगों को सरकारी नौकरियां मिली हैं. उन्होंने कहा कि यूपी का विकास न तो राहुल गांधी को भा रहा है और न ही अन्य विपक्षियों को. इसलिए यह लोग अनर्गल टिप्पणी कर रहे हैं. जिसे बंद करें नहीं तो उनके खिलाफ बड़ा आंदोलन होगा. उन्होंने कहा कि शुक्रवार से उत्तर प्रदेश में विकास की गंगा बहने जा रही है. 22 लाख करोड़ से ज्यादा का निवेश प्रदेश में होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस के लोगों को योगी का विकास अच्छा नहीं लग रहा है.

यह भी पढ़ें- शिवपाल यादव ने ट्वीट कर प्रदेश सरकार की न्यायिक निष्पक्षता पर उठाया सवाल, जानिए किस मामले में

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.