ETV Bharat / state

गोरखपुर: शान-ओ-शौकत से निकला जुलूस-ए-मोहम्मदी, सुरक्षा अधिकारी हुए सम्मानित - ईद मिलादुन्नबी

यूपी के गोरखपुर के पिपराइच इलाके में मोहम्मद साहब की यौम-ए-पैदाइश का जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी मनाया गया. पुलिस की सुरक्षा में निकाले गए जुलूस में एसपी उत्तरी सहित नायब तहसीलदार को सम्मानित किया गया.

मनाया गया ईद मिलादुन्नबी.
author img

By

Published : Nov 11, 2019, 8:07 AM IST

गोरखपुर: जिले के उपनगर पंचायत पिपराइच इलाके में रहमत-ए-आलम की यौम-ए-पैदाइश की धूम हर तरफ मची रही. पुलिस की सुरक्षा में जुलूस-ए-मोहम्मदी धूमधाम से निकाला गया. वहीं जुलूस में सुरक्षा व्यस्था की निगरानी करने वाले आलाधिकारियों को सम्मानित किया गया.

मनाया गया ईद मिलादुन्नबी.

मनाया गया मोहम्मद साहब का जन्मदिन
उपनगर पिपराइच के मियां मिल, मुख्य बाजार, कादरी अखाड़ा, गढ़वा रोड के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के मुड़ेरी गढ़वा, बड़ेगांव, बैलों सिधावल आदि गांव से जुलूस-ए-मोहम्मदी अपनी आनबान शानन-ओ-शौकत से निकाला गया. जुलूस में इस्लाम को बढ़ावा देने और पैगम्बर के उसूल और आदर्शों का प्रचार प्रसार किया गया. अकीदतमंदों ने एक-दूसरे को जश्न-ए-ईदमुलादुन्नबी का मुबारकबाद देकर अपनी खुशियों का इजहार किया.

इसे भी पढ़ें:- गोरखपुरः मनाया गया यौम-ए-पैदाइश का पर्व ईद मिलादुन्नबी, निकला जुलूस-ए-मोहम्मदिया

वक्ताओं ने मोहम्मद साहब को अपना आदर्श बताया
गढ़वा चौराहे पर आयोजित मजलिस को सम्बोधित करने वाले वक्ता जनाब खुर्शीद, अहमद कादरी, अधिवक्ता याकूब अहमद खां आदि ने कहा कि इस्लाम सबसे पहले अमन पसन्द मजहब है. मोहम्मद साहब ने इस्लाम का विस्तार शांति अमन का पैगाम देकर किया है. इस्लाम के रहनुमा ताजदारे मदीना को ही अपना आदर्श मानते रहे हैं. उनके ही वसूलों को जीवन में आत्मसात करते हैं.

पुलिस की निगरानी में निकाला गया विशाल जुलूस
पिपराइच उपनगर पंचायत में एसपी उत्तरी डॉ. अरविंद कुमार पाण्डेय और नायब तहसीलदार नीलम त्रिपाठी, थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह के साथ भारी पुलिस बल, पीएसी, रिजर्व पुलिस की कड़ी निगरानी मे गढ़वा चौक से विशाल जुलूस निकाला गया, जो थाना रोड मुख्य बाजार होते हुए परम्परागत ढंग से पुनः गढवा पहुंचा.

इसे भी पढ़ें:- 28 ड्रोन कैमरे और 108 सेक्टर मजिस्ट्रेट की मदद से गोरखपुर में शांति व्यवस्था कायम

गोरखपुर: जिले के उपनगर पंचायत पिपराइच इलाके में रहमत-ए-आलम की यौम-ए-पैदाइश की धूम हर तरफ मची रही. पुलिस की सुरक्षा में जुलूस-ए-मोहम्मदी धूमधाम से निकाला गया. वहीं जुलूस में सुरक्षा व्यस्था की निगरानी करने वाले आलाधिकारियों को सम्मानित किया गया.

मनाया गया ईद मिलादुन्नबी.

मनाया गया मोहम्मद साहब का जन्मदिन
उपनगर पिपराइच के मियां मिल, मुख्य बाजार, कादरी अखाड़ा, गढ़वा रोड के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के मुड़ेरी गढ़वा, बड़ेगांव, बैलों सिधावल आदि गांव से जुलूस-ए-मोहम्मदी अपनी आनबान शानन-ओ-शौकत से निकाला गया. जुलूस में इस्लाम को बढ़ावा देने और पैगम्बर के उसूल और आदर्शों का प्रचार प्रसार किया गया. अकीदतमंदों ने एक-दूसरे को जश्न-ए-ईदमुलादुन्नबी का मुबारकबाद देकर अपनी खुशियों का इजहार किया.

इसे भी पढ़ें:- गोरखपुरः मनाया गया यौम-ए-पैदाइश का पर्व ईद मिलादुन्नबी, निकला जुलूस-ए-मोहम्मदिया

वक्ताओं ने मोहम्मद साहब को अपना आदर्श बताया
गढ़वा चौराहे पर आयोजित मजलिस को सम्बोधित करने वाले वक्ता जनाब खुर्शीद, अहमद कादरी, अधिवक्ता याकूब अहमद खां आदि ने कहा कि इस्लाम सबसे पहले अमन पसन्द मजहब है. मोहम्मद साहब ने इस्लाम का विस्तार शांति अमन का पैगाम देकर किया है. इस्लाम के रहनुमा ताजदारे मदीना को ही अपना आदर्श मानते रहे हैं. उनके ही वसूलों को जीवन में आत्मसात करते हैं.

पुलिस की निगरानी में निकाला गया विशाल जुलूस
पिपराइच उपनगर पंचायत में एसपी उत्तरी डॉ. अरविंद कुमार पाण्डेय और नायब तहसीलदार नीलम त्रिपाठी, थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह के साथ भारी पुलिस बल, पीएसी, रिजर्व पुलिस की कड़ी निगरानी मे गढ़वा चौक से विशाल जुलूस निकाला गया, जो थाना रोड मुख्य बाजार होते हुए परम्परागत ढंग से पुनः गढवा पहुंचा.

इसे भी पढ़ें:- 28 ड्रोन कैमरे और 108 सेक्टर मजिस्ट्रेट की मदद से गोरखपुर में शांति व्यवस्था कायम

Intro:गोरखपुर के उपनगर पंचायत पिपराइच इलाके में रहमत ए आलम की यौम ए पैदाइश की धूम हर तरफ मची रही. पुलिस के सुरक्षा में जुलूस ए मोहम्मदिया शानोशौकत से निकाला गया. वही सुरक्षा व्यस्था की निगरानी करने वाले आलाधिकारियों को सम्मानित किया गया.
पिपराइच गोरखपुरः हजरत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहिवसल्लम का जन्मदिवस अदबो एहतराम से मनाया गया. कड़ी सुरक्षा के बीच जुलूस ए मोहम्मदी रविवार को नगर पंचायत पिपराइच सहित सैकडों ग्रामीण क्षेत्रों मे धूमधाम से निकला गया. वही उपनगर में आयोजित मजलिस में हमदोशना नातिया कलाम, नात ए पाक गुनगुनाते हुऐ इस्लाम के संस्थापक पैगम्बर ए इस्लाम रमहतुल्लिल आलमीन आदर्श वसूलों याद किया गया. मजलिस में एसपी (उत्तरी) नायब तहसीलदार को सम्मानित भी किया गया.Body:उपनगर पिपराइच के मियां मिल, मुख्य बाजार, कादरी अखाड़ा, गढ़वा रोड के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के मुड़ेरी  गढ़वा, बड़ेगांव, बैलों सिधावल, समस्तपुर मुड़िला, चकदहा, रमवापुर, अगया भटहट कस्बा, परसौना, करमहां, चिलबिलवां, आदि गांव से जुलूस ए मोहम्मदी अपनी आनबान शानोशौकत से निकाला गया. जुलूस मे इस्लाम को बढ़ावा देने तथा पैगम्बर के बसूल आदर्शों का प्रचार प्रसार किया गया. अकीदतमंदों एक दुसरे को जश्न ए ईदमुलादुन्नबी का मुबारकबाद देकर अपनी खुशीयों का इजहार किया.

$वक्ताओं मोहम्मद साहब को अपना आदर्श बताया$
गढ़वा चौराहे पर आयोजित मजलिस को सम्वोधित करने वाले वक्ता जनाब खुर्शीद अहमद कादरी, अधिवक्ता याकूब अहमद खां आदि ने कहा कि इस्लाम सबसे पहले अमनपसन्द मजहब है. मोहम्मद साहब ने इस्लाम का विस्तार शांति अमन का पैगाम देकर किया है. इस्लाम के रहनुमा ताजदारे मदीना को ही अपना आदर्श मानते रहे है उनके ही वसूलों को जीवन आत्मसात करते है.Conclusion:
$पुलिस की निगरानी में निकाला गया विशाल जुलूस$

पिपराइच उपनगर पंचायत में एसपी (उत्तरी) डा अरविंद कुमार पाण्डेय और नायब तहसीलदार नीलम त्रिपाठी थाना प्रभारी सुधीर कुमार सिंह एवं भारी पुलिस बल, पीएसी, रिजर्व पुलिस की कड़ी निगरानी मे गढ़वा चौक से विशाल जुलूस निकाला गया. जो थानारोड मुख्य बाजार होते हुए परम्परागत ढंग से पुनः गढवा पहूंचा. वहां जश्न ए ईदमुलादुन्नबी के अवसर पर आयोजित मजलिस में रहबरे इस्लाम नबीयों के सरदार ताजदारे मदीना को याद किया गया. वहीं एसपी नायब तहसीलदार थाना प्रभारी को सम्मानित किया गया.
इस दौरान दरोगा छोटेलाल, विवेक रंजन, ग्यान प्रसाद शुक्ला, आशीष कुमार सिंह, सभासद मुहम्मद सोऐब , फिरोज खान, रमजान अली, खुर्शीद अंसारी, अधिवक्ता एनानुल हसन, मुहम्मद शमशाद ,मुहम्मद नजीब, अख्तर, सलीम राइन, खुर्शीद कादरी, जकाउल्लाह आदि शामिल रहे.

बाइट-डा अरविन्द कुमार पाण्डेय (एसी, नार्थ)
बाइट- नीलम सिंह (नायब तहसीलदार, सदर)
बाइट ऐनुलहक (अधिवक्ता)

रफिउल्लाह अन्सारी 8318103822
भारत पिपराइच गोरखपुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.