गोरखपुर: आगामी 31 अक्टूबर को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव व प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा गोरखपुर आ रही हैं, जहां वे जनता के बीच अपने आठ घोषणाओं को पूरा करने की प्रतिज्ञा लेंगी. वहीं, शहर के मध्य स्थित रामगढ़ ताल के करीब चंपा देवी पार्क में प्रियंका रैली को संबोधित करेंगी और अपनी प्रतिज्ञाओं को पूरा करने का विश्वास दिलाएंगी. दरअसल, यूपी में अपने खोए जनाधार को वापस पाने के लिए प्रियंका गांधी अभी से ही चुनावी तैयारियों में लग गई हैं. इसी कड़ी में आगामी 31 अक्टूबर को वे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर गोरखपुर में प्रतिज्ञा रैली को संबोधित करेंगी. वहीं, प्रियंका गांधी के दौरे से पहले गोरखपुर पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा.
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि आगामी 31 अक्टूबर को यहां प्रतिज्ञा रैली का आयोजन है. इस रैली में कांग्रेस के 8 प्रतिज्ञाओं से जनता को अवगत कराने के साथ ही उन्हें भरोसा दिलाया जाएगा कि कांग्रेस सत्ता में आने के बाद अपने हर प्रतिज्ञा को निभाएगी.
आगे उन्होंने बताया कि इस सभा को प्रियंका गांधी और अन्य वरिष्ठ पार्टी नेता संबोधित करेंगे. उन्होंने कहा कि गोरखपुर में नौ विधानसभा हैं, इसमें यूपी और गोरखपुर में जितनी भी विधानसभा है, उसमें 40% भागीदारी महिलाओं की सुनिश्चित करेंगे.
इसे भी पढ़ें - ADR विश्लेषण: सूबे के इन विधायकों के खिलाफ दर्ज हैं हत्या, दुष्कर्म और अपहरण के मामले
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पिछले 2 साल से लगातार संगठन की मजबूती पर नौजवानों, किसानों, महिला सुरक्षा, कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर लगातार पार्टी संघर्ष कर रही है. हमारे कार्यकर्ताओं ने 3 दिन से 3 महीने तक की जेल की यात्रा काटी है. यूपी में इस समय बदलाव की आधी है, जिसका नाम प्रियंका गाधी है. उन्होंने कहा कि यूपी में कांग्रेस सरकार बनाने जा रही है.
हम यूपी के नौजवानों, किसानों और महिलाओं से यही अनुरोध करेंगे कि कांग्रेस पार्टी जो कहती है वह करती है, ऐसे में आप भी कांग्रेस के साथ खड़े हों और भरोसा बनाए रखें. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस किसानों की बात करती है. पिछले यूपीए सरकार में हमने किसानों के 72 हजार करोड़ रुपये माफ किए थे. लेकिन अब अगर सत्ता में आए तो संपूर्ण कर्ज माफ करेंगे.
उन्होंने कहा कि समर्थन मूल्य से ज्यादा आज लोगों के धान खेत में पड़े हैं और 1968 रुपये की दर से यूपी सरकार उसे खरीद रही है. लेकिन अगर कांग्रेस की सरकार बनी तो हम 25 सौ रुपये के दर पर यूपी के किसानों से धान खरीदेंगे. गन्ने का 400 रेट देंगे, 20 लाख सरकारी नौकरी देने के साथ ही संविदा कर्मियों को नियमित भी करेंगे.
साथ ही स्नातक करने वाली छात्राओं को स्कूटी, इंटर पास छात्राओं को स्मार्टफोन और अगर कोई भी बीमारी पड़ता है तो उसके इलाज को 10 लाख रुपये की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे.
वहीं, उन्होंने कहा कि भाजपा विकास के मुद्दे पर चुनाव नहीं लड़ रही है. अगर विकास के मुद्दे पर लड़ती तो ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की फोटो लगाने की क्या जरूरत थी. हद हो गई, हमारे प्रधानमंत्री जी ने फतेहपुर में मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन कर दिया. लेकिन सच तो यह है कि अभी स्ट्रक्चर ही बन रहा है. खैर, भाजपा मैनेजमेंट इवेंट पर चल रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप