गोरखपुरः शहर में तेजी से चल रहे हुक्का बारों पर पुलिस की टेढ़ी नजर है. हुक्का बार की आड़ में नशीले पदार्थों का सेवन भी तेजी से बढ़ रहा है. पुलिस अधीक्षक डॉ. सुधीर कुमार गुप्ता के निर्देश पर शहर के विभिन्न हुक्का बारों पर पुलिस बल ने छापेमारी कर कई नशीले फ्लेवर हुक्के भी बरामद किए, जिसको पुलिस ने जब्त कर लिया.
- शहर में तेजी से बढ़ रहे हैं हुक्का बार.
- हुक्का बारों में कम उम्र के युवा जाकर विभिन्न फ्लेवरों के हुक्का का सेवन करते हैं.
- हुक्का बार की आड़ में नशीले पदार्थों का सेवन भी बढ़ रहा है.
- एसपी ट्रैफिक और सीओ कैंट ने आधा दर्जन हुक्का बारों पर छापेमारी की.
- नशीले फ्लेवर के हुक्कों को भी पुलिस ने जब्त कर लिया.
- हुक्का बार मालिकों को सख्त हिदायत दी गई.
एसएसपी के निर्देश पर विभिन्न हुक्का बारों पर छापेमारी के आदेश दिए गए थे. इसी क्रम में हम लोगों ने एक टीम बनाकर कई हुक्का बारों में छापेमारी की. इस दौरान हुक्का बारों से प्रतिबंधित चीजों को कब्जे में लिया गया है और विभागीय कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है.
-आदित्य प्रकाश वर्मा, एसपी ट्रैफिक