गोरखपुर: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस बल के साथ आज गोरखपुर की सड़कों पर मार्च किया. इस दौरान लोगों से अपील की गई कि वे घरों में रहें और लॉकडाउन का पालन करें. मार्च के दौरान पुलिस बल ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान रखा.
लॉकडाउन की अवधि बढ़ाए जाने के बाद जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. सुनील गुप्ता ने लोगों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की. उन्होंने लोगों को माइक और स्पीकर के माध्यम से जागरूक करने का प्रयास किया. साथ ही उन्होंने कहा कि घर से बेवजह निकलने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जरूरी काम नहीं है तो घरों में ही रहें और लॉकडाउन का पालन करें.
साथ ही उन्होंने लोगों को सूचित किया कि जिले से लगी सीमाओं को पूर्ण रूप से सील कर दिया गया है. आने जाने वाले वाहनों की चेकिंग की जा रही है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने जटेपुर से कचहरी चौक, घोष कंपनी, रेती चौक और कोतवाली क्षेत्र का पैदल भ्रमण किया. इस अवसर पर एसपी सिटी, सीओ कैंट, सीओ कोतवाली और कई पुलिसकर्मी मौजूद रहे.