गोरखपुर: देश के विभिन्न हिस्सों में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) का विरोध हो रहा है. प्रदेश में गुरुवार से हिंसक विरोध थमने का नाम नहींं ले रहा है. इस विरोध की आग शुक्रवार को सीएम योगी के शहर गोरखपुर तक पहुंच गई. यहां सुबह से ही जुमे की नमाज के बाद मस्जिदों से निकले नमाजियों ने CAA का विरोध शुरू कर दिया. इस दौरान जनपद के नखास में भीड़ बेकाबू हो गई. पुलिस पर प्रदर्शनकारियों ने पथराव किया. इसके बाद पुलिस ने भी लाठीचार्ज किया. आंसू गैस के गोले छोड़े जाने की भी सूचना है.
तोड़ा एडिशनल एसपी की गाड़ी का शीशा
प्रदर्शन के दौरान एडिशनल एसपी की गाड़ी पर भी पथराव किया गया. इससे गाड़ी का शीशा टूट गया. पथराव में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं, वहीं पुलिस ने कई अराजकतत्वों को गिरफ्तार भी किया है.
एसएसपी सुनील कुमार गुप्ता ने कहा कि स्थिति नियंत्रण में है. पुलिस पर पथराव करने वालों के साथ सख्ती की गई. इस मामले में जो भी लोग लिप्त हैं उन सब के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, पुलिस अलर्ट पर है.