गोरखपुरः जनपद के पिपराइच उपनगर के मुरेड़ी गढ़वा में गुरुवार की रात 45 मजदूरों को पुलिस ने कॉऑपरेटिव इंटर कॉलेज में क्वारंटाइन किया. सभी मजदूर एक गिट्टी लदे ट्रक पर सवार हो पहुंचे थे, जिसकी भनक पुलिस को लगते ही पुलिस ने इन लोगों की ट्रेवल हिस्ट्री निकालकर सभी 45 मजदूरों को क्वारंटाइन करा दिया.
ट्रक पर सवार होकर पहुंचे मजदूर
गुरुवार की रात करीब आठ बजे मजदूरों का एक झुंड गिट्टी लदे ट्रक से आने की जानकारी पिपराइच पुलिस को मिली. तत्काल पुलिस वहां पहुंची और मजदूरों से ट्रेवल हिस्ट्री के जानने के लिए पूछताछ की. इसके बाद पुलिस ने पिपराइच के कोऑपरेटिव इंटर कॉलेज में सभी को क्वारंटाइन करा दिया.
इस संबंध में उपनिरीक्षक विवेक रंजन ने बताया कि पिपराइच थाना क्षेत्र के मुरेड़ी गढ़वा, अगया, कोटवा, खीरीयां, बड़ेगाव आदि गांवों के 28 लोग और पड़ोसी जनपद कुशीनगर के चौदह लोग हैदराबाद सहित अन्य शहरों में मजदूरी के सिलसिले में गये थे. जो गुरुवार रात पिपराइच उपनगर में पहुंचे. सभी से पूछताछ की गई और उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया. अधिकारियों के आदेश पर मजदूरों को क्वारंटाइन किया गया. इस अवसर पर एस.एस.आई जगदीप सिंह, ग्राम प्रधान शत्रुघ्न सिंह उर्फ पप्पू, समेत कई अधिकारी मौजूद रहे.
ट्रक पर मेरे मना करने बावजूद गोरखपुर के नौसढ़ चेकिंग प्वाइंट पर पुलिस ने इन सबको बैठा दिया.
-ट्रक ड्राइवर