गोरखपुरः पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अयूब को धार्मिक भावना भड़काने के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. लखनऊ पुलिस ने शुक्रवार देर रात गोरखपुर पहुंचकर डॉ. अयूब को गिरफ्तार किया है.
बीते शुक्रवार को डॉ. अयूब के खिलाफ धार्मिक भावना भड़काने का मुकदमा लखनऊ के हजरतगंज थाने में दर्ज हुआ था. डॉ. अयूब ने मौलानाओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी. लखनऊ पुलिस ने इस मामले को संज्ञान को लेकर मुकदमा दर्ज किया था.
गोरखपुर के एसएसपी डॉ. सुनील गुप्ता ने बताया कि हजरतगंज थाने के दारुलशफा चौकी प्रभारी कृष्णकांत सिंह ने डॉ. अयूब के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. लखनऊ से गोरखपुर पहुंची पुलिस से उन्हें मामले की जानकारी मिली. जानकारी मिलने पर उन्होंने लखनऊ पुलिस के सहयोग के लिए स्थानीय पुलिस बल को भेजा. इसके बाद पुलिस की टीम ने डॉ.अयूब के आवास पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया. डॉ.अयूब को गिरफ्तार करके लखनऊ पुलिस उसे अपने साथ ले गई.
गिनीज बुक में दर्ज है डॉ.अयूब का नाम
डॉ. अयूब पूर्वांचल के जाने-माने सर्जन हैं, उन्होंने सर्जरी करने का रिकॉर्ड बनाया है. सर्जरी का रिकॉर्ड बनाने के कारण उनका नाम गिनीज बुक में दर्ज है. डॉ. अयूब पीस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. वर्ष 2012 में विधानसभा चुनाव में संत कबीरनगर की खलीलाबाद सीट से वह विधायक चुने गए थे.