गोरखपुरः जिले के चरगांवा ब्लॉक अन्तर्गत परमेश्वरपुर ग्राम प्रधान रेनु पासवान के नेतृत्व में प्रधान प्रतिनिधि उमेश पासवान ने शनिवार को पंचायत भवन पर ग्राम सभा में कोरोना योद्धा को सम्मानित किया. उन्होंने आशा बहुओं, आगनबाड़ी कार्यकत्री, राजस्वकर्मियों, ग्राम सचिव और पुलिसकर्मियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सम्मानित किया है.
जिले के परमेस्वरपुर गांव में बीते दिन क्वारंटाइन किये गये युवक की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. युवक मुंबई से ट्रक से व पैदल चलकर 15 मई को अपने गांव पहुंचा था. एहतियातन उसको विद्यालय में क्वारंटाइन किया गया था. 17 मई की सुबह दो युवकों को बुखार व गले में खराश की दिक्कत होने पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने पीएचसी चरगांवा स्वास्थ केंद्र को सूचना दी थी. स्वास्थ्य टीम ने इसके बाद युवक को एम्बुलेंस से गीडा भेजा था.
500 मीटर का क्षेत्र हॉटस्पॉट घोषित
बीते बुधवार को जांच में युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गया. उसी दिन से प्रशासन ने गांव के 500 मीटर के क्षेत्र को हॉटस्पाट घोषित करते हुऐ पूरी तरह से सील कर दिया है. ज्वाइंट मजिस्ट्रेट और एसपी नार्थ हॉस्टस्पाट का जायजा लेने गांव भी पहुंचे. अधिकारियों ने राजस्व कर्मियों, आगनबाड़ी कार्यकत्रियों, आशा बहुओं, ग्राम सचिव और चिलुआताल पुलिसकर्मियों को निगरानी के लिए मुस्तैद करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये थे.
कोरोना योद्धाओं का किया गया उत्साहवर्धन
सभी लोग कोरोना योद्धा के रूप में जिम्मेदारी से अपने कार्यों का निर्वाहन कर रहे हैं, जिनकी सराहना करते हुए प्रधान प्रतिनिधि ने उनको सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया. कोरोना योद्धाओं के जज्बे को बढ़ावा देने के लिए ग्राम प्रधान ने सभी को सैनिटाइजर किट, मास्क, ग्लव्स, गमछा, स्टाल, आदि जरूरत के समान दिए हैं.