गोरखपुर: कोरोना महामारी के बीच गोरखपुर के सदर सांसद रवि किशन बाढ़ पीड़ितों के बीच नाव से पहुंचे. इस दौरान डोमिनगढ़ बंधे का उन्होंने निरीक्षण भी किया. साथ ही साथ उन्होंने बाढ़ ग्रस्त इलाकों में राहत सामग्री का भी वितरण किया. सदर सांसद ने डोमिनगढ़ बंधे का निरीक्षण करने ने दौरान कई तरह की कमियां पाई. जिसपर उन्होंने तत्काल वहां मौजूद सिंचाई विभाग के अधिकरियों को जमकर फटकार लगाई. इसके बाद उन्होंने राहत सामग्री का भी वितरण किया. सांसद रवि किशन के साथ उनके प्रतिनिधि समरेंद्र विक्रम सिंह, पीआरओ पवन दुबे और कौड़िया जंगल के भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.
रवि किशन ने इस दौरान सबको आश्वस्त करते हुए कहा कि वह सांसद हैं तो उनका कर्तव्य है कि अपने दायित्व को वह हर हाल में पूरा करने के लिए जुटे रहेंगे. उन्होंने कहा कि आप सभी की समस्या हमारी समस्या है, जिसका निदान करना उनका उद्देश्य है, उसे वह हर हाल में पूरा करेंगे. रवि किशन ने जिलाधिकारी से फोन करके सेमरा गांव के लिए नाव और मोबाइल टॉयलेट का इंतजाम करने के निर्देश दिए. उन्होंने सेमरा गांव के लोगों को आश्वस्त किया है कि जल्द से जल्द समस्या का निदान कर दिया जाएगा. इस दौरान उन्होंने लोगों से कोरोना की महामारी से बचने के तरीके भी बताए.
रवि किशन ने लोगों से हाथ धोने से लेकर सोशल डिस्टेंसिंग तक सभी गाइडलाइन पालन करने की बात कही. हालांकि उनके इस दौरे में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ीं, लेकिन उन्होंने कहा कि उनकी टीम जरूरी उपाय करके दौरे पर निकली थी.