गोरखपुरः उत्तर प्रदेश की सत्ता में दोबारा पूर्ण बहुमत से काबिज होने के लिए बीजेपी अभी से ऐड़ी चोटी का जोर लगाने में जुट गई है. अभी कुछ दिन पहले ही गोरखपुर में सुनील बंसल के बैठक ली थी. अब बीजेपी के यूपी प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने भी कार्यकर्ताओं की रविवार को एक बैठक ली. जिसमें उन्होंने मिशन 2022 की जीत के लिए गुरुमंत्र दिए.
मिशन 2022 के लिए राधा मोहन सिंह ने दिए गुरुमंत्र
गोरखपुर के सर्किट हाउस में बीजेपी कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. जिसमें गोरखपुर मंडल के सभी जिलों (गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज) के बीजेपी जिलाध्यक्ष, प्रभारी के साथ सांसद, विधायक एमएलसी और राज्यसभा सदस्य के साथ अन्य जनप्रतिनिधियों को बुलाया गया. बैठक को पूर्व में गोपनीय रखा गया. हालांकि बाद में मीडिया को कुछ देर का समय दिया गया. कई चरणों में चली मैराथन बैठक देर शाम खत्म हो गई. इस मैराथन बैठक में कई विषयों पर चर्चा हुई. लेकिन बैठक का मुख्य उद्देश्य मिशन 2022 के लक्ष्य को भेदना है.
इसे भी पढ़ें- भावुक होकर बोलीं बुजुर्ग महिला, मेरा लल्ला है देश का राष्ट्रपति
हालांकि बैठक के बाद बीजेपी प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह ने कहा कि गोरखपुर कमिश्नरी में पांच संगठनात्मक जिले हैं. सभी जिलों के सांसद, विधायक, एमएलसी और राज्यसभा के सदस्यों के साथ जिलाध्यक्ष और प्रभारी भी बैठक में उपस्थित रहे. इस दौरान पार्टी के आगामी कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा हुई. उन्होंने बताया कि 23 जून को डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी का बलिदान दिवस था और 6 जुलाई को जन्म जयंती है. इस बीच में प्लास्टिक मुक्त और पर्यावरण युक्त बूथ के अभियान मे हमारे कार्यकर्ता लगे हैं. जनप्रतिनिधि भी लगेंगे. टीकाकरण अभियान में हमने नारा दिया है ‘हमारा बूथ कोरोना मुक्त’ अभियान में हमारे जनप्रतिधि और कार्यकर्ता लगेंगे.
'विधानसभा चुनाव 2022 जीतना लक्ष्य'
मैराथन बैठक में हिस्सा लेने के बाद गोरखपुर के सांसद रविकिशन ने ये साफ कर दिया कि 2022 का विधानसभा चुनाव कैसे जीता जाएगा. इसके लिए सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच जन-जन और घर-घर को बताना है. कोरोना काल में सरकार और पार्टी किस तरह से लोगों के साथ खड़ी रही. ये सकारात्मक रूप से जनता के सामने रखना है. प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और केंद्र के सभी मंत्रियों का दौरा लगेगा. हम लोगों के लिए भी ये बहुत अच्छी बात है कि केंद्र और राज्य के नेता मिलकर मिशन 2022 के लिए जमीन पर उतरेंगे.
रविकिशन ने कहा कि 2022 के विधान सभा चुनाव में बीजेपी 350 पार कैसे होगा. पिछले जीते हुए आंकड़े को किस तरह से बढ़ाएंगे. जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता किस तरह से उतरेंगे. इस पर बैठक में मंथन किया गया. इसे हम एक सकारात्मक युद्ध की तरह लेंगे. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव के नामांकन में ही रिजल्ट सबके सामने है. ये अद्भुत है. बीजेपी में सपा वाले भी आ गए. सभी जान गए हैं कि बीजेपी ही देश की पार्टी है, इसी में भविष्य है. पीएम मोदी और सीएम योगी के ऊपर सभी को विश्वास है. 3 जुलाई को भी रिजल्ट बीजेपी के पक्ष में होगा. उन्होंने कहा कि पूर्वांचल की सभी सीटों पर जीत हासिल करेंगे.