ETV Bharat / state

सांसद रवि किशन ने घाटों का किया निरीक्षण, छठ की दी शुभकानाएं - ravi kishan inspected ghats in gorakhpur

छठ के महापर्व पर सांसद रवि किशन ने गोरखपुर में शुक्रवार को घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सभी को अपनी शुभकामनाएं भी दीं. निरीक्षण के दौरान सांसद रवि किशन ने रामगढ़ताल स्थित छठ घाट पर खुद वेदी भी बनाई.

mp ravi kishan at chhat Ghat in gorakhpur
छठ घाट पर सांसद रवि किशन
author img

By

Published : Nov 20, 2020, 4:25 PM IST

गोरखपुरः छठ के महापर्व पर सांसद रवि किशन ने शुक्रवार को घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सभी को अपनी शुभकामनाएं भी दीं. निरीक्षण के दौरान सांसद रवि किशन ने रामगढ़ताल स्थित छठ घाट पर खुद वेदी भी बनाई.

छठ पर सांसद रवि किशन की अपील

सांसद रवि किशन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आज पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है. इसलिए लोगों को जिला प्रशासन द्वारा तय मानकों के अनुरूप ही इस पर्व को मनाना चाहिए. साथ ही उन्होंने लोगों से पोखरों और घाटों पर संयम बनाने की भी अपील की. साथ ही सांसद ने कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सभी से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने का भी आग्रह किया.

'छठ पर्व से साधना, तप, त्याग की मिलती है प्रेरणा'

सांसद रवि किशन ने भगवान सूर्य की पूजा-अर्चना और लोक आस्था से जुड़े चार दिवसीय छठ महापर्व के अवसर पर सभी को अपनी शुभकामनाएं दीं. इस दौरान सांसद ने कहा कि छठ पर्व से हमें साधना, तप, त्याग, सदाचार, मन की पवित्रता, स्वच्छता और निर्मलता बनाए रखने की प्रेरणा मिलती है. उन्होंने लोक-आस्था के इस पावन पर्व और व्रत को पूरी श्रद्धा, भक्ति, निष्ठा, बंधुत्व, एकता के साथ मनाये जाने का अनुरोध किया. सांसद ने छठ पर्व के अवसर पर सभी के सुखी और वैभवपूर्ण जीवन की मंगलकामना भी की.

छठ को लेकर गोरखपुर में तैयारियां
गोरखपुर में छठ का आयोजन करीब 103 जगहों पर खुले रूप में हो रहा है. यह नदी, पोखरों को मिलाकर है, जहां प्रशासन और नगर निगम की टीम निगरानी बनाये हुए है. इसके अलावा किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए पुलिस-प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर मौजूद है.

गोरखपुरः छठ के महापर्व पर सांसद रवि किशन ने शुक्रवार को घाटों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सभी को अपनी शुभकामनाएं भी दीं. निरीक्षण के दौरान सांसद रवि किशन ने रामगढ़ताल स्थित छठ घाट पर खुद वेदी भी बनाई.

छठ पर सांसद रवि किशन की अपील

सांसद रवि किशन ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि आज पूरी दुनिया कोरोना महामारी से जूझ रही है. इसलिए लोगों को जिला प्रशासन द्वारा तय मानकों के अनुरूप ही इस पर्व को मनाना चाहिए. साथ ही उन्होंने लोगों से पोखरों और घाटों पर संयम बनाने की भी अपील की. साथ ही सांसद ने कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए सभी से सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क पहनने का भी आग्रह किया.

'छठ पर्व से साधना, तप, त्याग की मिलती है प्रेरणा'

सांसद रवि किशन ने भगवान सूर्य की पूजा-अर्चना और लोक आस्था से जुड़े चार दिवसीय छठ महापर्व के अवसर पर सभी को अपनी शुभकामनाएं दीं. इस दौरान सांसद ने कहा कि छठ पर्व से हमें साधना, तप, त्याग, सदाचार, मन की पवित्रता, स्वच्छता और निर्मलता बनाए रखने की प्रेरणा मिलती है. उन्होंने लोक-आस्था के इस पावन पर्व और व्रत को पूरी श्रद्धा, भक्ति, निष्ठा, बंधुत्व, एकता के साथ मनाये जाने का अनुरोध किया. सांसद ने छठ पर्व के अवसर पर सभी के सुखी और वैभवपूर्ण जीवन की मंगलकामना भी की.

छठ को लेकर गोरखपुर में तैयारियां
गोरखपुर में छठ का आयोजन करीब 103 जगहों पर खुले रूप में हो रहा है. यह नदी, पोखरों को मिलाकर है, जहां प्रशासन और नगर निगम की टीम निगरानी बनाये हुए है. इसके अलावा किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए पुलिस-प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम भी मौके पर मौजूद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.