गोरखपुर: आजमगढ़ से नवनिर्वाचित सांसद दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' बुधवार को गोरखपुर पहुंचे. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से उनका जोरदार स्वागत किया. कार्यकर्ताओं के साथ दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ने विजय चौराहा स्थित सिनेमा हॉल में मेजर फिल्म का आनंद उठाया और कार्यकर्ताओं का उत्साह वर्धन किया. इस दौरान दिनेश लाल यादव ने उदयपुर की घटना को बेहद शर्मनाक बताया. कहा कि इस तरह का कृत्य करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए. अपनी बात रखने और कहने का सभी को हक है. ऐसे में किसी की जान ले लेना घोर निंदनीय है.
भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव ने कहा कि कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन व देश की यथास्थिति से रूबरू कराने के उद्देश्य से फिल्म देखने की योजना बनाई गई है. मेजर फिल्म में देश के वीरों की वीर गाथा को दर्शाया गया है. उन्होंने कहा कि 'मैं खुद एक कलाकार हूं और कला के महत्व को बखूबी समझता हूं. ऐसे आयोजनों से कलाकारों का जहां उत्साहवर्धन होता, वहीं कार्यकर्ताओं में भी जोश भरने का कार्य किया जाता है.'
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप