गोरखपुर: गगहा थाना क्षेत्र में एक युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोप है कि पीड़िता के पड़ोस में रहने वाले युवक ने अपने दो दोस्तों की मदद से आर्य समाज मंदिर में पहले लड़की के साथ शादी की, इसके बाद तीनों ने उसके साथ दुष्कर्म किया. जिसके बाद पीड़िता 1 जुलाई को देर शाम घर पहुंची और जहरीला पदार्थ खा लिया.
- परिजनों ने लड़की की हालत को गम्भीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया.
- उसकी हालत में सुधार होने पर पीड़िता के पिता ने गुरुवार को गगहा थाने पहुंचकर अपने बेटी के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपियों के बारे में पता लगाने के तहरीर दी.
- पुलिस ने आरोपियों के परिजनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
यह मामला मेरे संज्ञान में आया है, मुकदमा दर्ज कर लिया है लेकिन यह सामूहिक दुष्कर्म का मामला नहीं है. लड़का और लड़की अगल-बगल के ही रहने वाले हैं, एक दूसरे को बचपन से जानते थे. हमें एक आर्यसमाज का शादी का सार्टिफिकेट भी प्राप्त हुआ है. उससे लगता है कि लड़के ने लड़की को शादी का झांसा देकर उसके साथ कुछ गलत किया है. चार लोगों को हिरासत में लिया है. जल्द ही जो आरोपी पकड़े जाएंगे और उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
डॉ. सुनील गुप्ता, एसएसपी