गोरखपुर: जिले के चौरी-चौरा तहसील क्षेत्र में बीजेपी विधायक संगीता यादव की पहल पर सेवा योजना कार्यालय की मदद से दूसरी बार रोजगार मेले का आयोजन किया गया. इस मेले में 321 युवाओं को नौकरी के लिए चयनित किया गया है. 50 युवाओं को मौके पर ही नियुक्ति पत्र दिया गया.
चौरी-चौरा में अब तक इतने युवाओं को मिली नौकरी
दरअसल, चौरी-चौरा विधानसभा क्षेत्र में जब से योगी सरकार बनी है, चार बार रोजगार मेले का आयोजन किया गया है. जिसमें माईधिया, बसडीला, चौरी-चौरा तहसील परिसर और बुधवार को माड़ापार में रोजगार मेले का आयोजन किया गया. विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र यादव ने दावा किया है कि चौरी-चौरा विधायक संगीता यादव के नेतृत्व में आयोजित हुए रोजगार मेले में अब तक कुल छः हजार से अधिक बेरोजगार युवाओं को नौकरी दी गई.
रोजगार मेले में सैकड़ों युवाओं ने लिया हिस्सा
चौरी-चौरा के माड़ापार में स्थित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रामदेई देवी कन्या इंटर कॉलेज में कुल सात सौ से अधिक बेरोजगार युवक-युवतियों ने भाग लिया, जिसमें 321 लोगों को रोजगार दिया गया. इस अवसर पर सेवायोजन अधिकारी गोरखपुर अवधेन्द्र प्रताप वर्मा, प्रिंसिपल संध्या देवी, सुरेश पासवान, सूरज जयसवाल, राहुल जयसवाल, जिला मंत्री ओम प्रकाश धर दुबे, जिला मंत्री समरजीत पासवान, मंडल अध्यक्ष विनोद शर्मा, मंडल अध्यक्ष सुग्रीव तिवारी, संजय तिवारी राजदेव पासवान, सोनू चौरसिया, राजा राममोहन राय, संत विजय सिंह परसुराम गुप्ता अलाउद्दिन खां सहित अनेक लोग मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें- गोरखपुर AIIMS के डॉक्टरों के नेतृत्व में शुरू हुआ स्वच्छता अभियान