ETV Bharat / state

बेखौफ बदमाशों ने कार सवार डॉक्टर पर की फायरिंग - गोरखपुर में डॉक्टर पर फायरिंग

गोरखपुर जिले में बेखौफ बदमाशों ने कार सवार डॉक्टर पर फायरिंग कर दी. गनीमत रही कि इस दौरान कार में बैठे डॉक्टर बाल-बाल बच गए. वहीं, शिकायत पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
झंगहा थाना क्षेत्र
author img

By

Published : Sep 17, 2022, 5:33 PM IST

गोरखपुरः झंगहा थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात अनजान नंबर से 20 लाख रुपये की फिरौती की मांग कर रहे बदमाशों ने प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टर पर फायरिंग कर दी. कार के फाटक में गोली लगने से डॉक्टर बच गए. पूरी घटना बरही चौराहा मोड़ की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डॉक्टर संतराज गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार की रात दस बजे वह अपनी कार से क्लिनिक से घर जा रहे थे. इस दौरान बाइक सवार बदमाशों ने जानलेवा हमला करने की कोशिश की और कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. बदमाशों ने चलती गाड़ी से गोलियां चलाईं थी. इस दौरान कार में बैठे डॉक्टर बाल-बाल बच गए. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. थानेदार राजेन्द्र मिश्रा ने बताया कि मामले में फोन से सूचना मिली थी. जांच पड़ताल की जा रही है.

डॉक्टर ने बताया कि उनकी किसी से रंजिश नहीं है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से फोन कर उनसे 20 लाख की फिरौती मांगी जा रही है. इसकी लिखित सूचना वह गोबड़ौर चौकी को दी थे और फिर शुक्रवार रात उनके साथ ये घटना घट गई.

पढ़ेंः उन्नाव पुलिस ने 15 लाख के 105 मोबाइल फोन किए बरामद

वहीं, इस संबंध में एसपी उत्तरी मनोज अवस्थी ने बताया कि डॉक्टर के प्रार्थना पत्र के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है. आरोपियों की धरपकड़ की कोशिश जारी है, जो भी इस घटना में लिप्त होंगे बहुत जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे. फिलहाल इस घटना के बाद डॉक्टर सहमे हुए हैं और उन्होंने पुलिस से इस मामले में तेजी के साथ छानबीन की अपील की है.

पढ़ेंः सहारनपुर में नकली नोट बनाने वाले गिरोह का खुलासा, दो गिरफ्तार

गोरखपुरः झंगहा थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात अनजान नंबर से 20 लाख रुपये की फिरौती की मांग कर रहे बदमाशों ने प्राइवेट प्रैक्टिस करने वाले डॉक्टर पर फायरिंग कर दी. कार के फाटक में गोली लगने से डॉक्टर बच गए. पूरी घटना बरही चौराहा मोड़ की है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डॉक्टर संतराज गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार की रात दस बजे वह अपनी कार से क्लिनिक से घर जा रहे थे. इस दौरान बाइक सवार बदमाशों ने जानलेवा हमला करने की कोशिश की और कार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. बदमाशों ने चलती गाड़ी से गोलियां चलाईं थी. इस दौरान कार में बैठे डॉक्टर बाल-बाल बच गए. उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. थानेदार राजेन्द्र मिश्रा ने बताया कि मामले में फोन से सूचना मिली थी. जांच पड़ताल की जा रही है.

डॉक्टर ने बताया कि उनकी किसी से रंजिश नहीं है, लेकिन पिछले कुछ दिनों से फोन कर उनसे 20 लाख की फिरौती मांगी जा रही है. इसकी लिखित सूचना वह गोबड़ौर चौकी को दी थे और फिर शुक्रवार रात उनके साथ ये घटना घट गई.

पढ़ेंः उन्नाव पुलिस ने 15 लाख के 105 मोबाइल फोन किए बरामद

वहीं, इस संबंध में एसपी उत्तरी मनोज अवस्थी ने बताया कि डॉक्टर के प्रार्थना पत्र के आधार पर जांच आगे बढ़ाई जा रही है. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा है. आरोपियों की धरपकड़ की कोशिश जारी है, जो भी इस घटना में लिप्त होंगे बहुत जल्द पुलिस की गिरफ्त में होंगे. फिलहाल इस घटना के बाद डॉक्टर सहमे हुए हैं और उन्होंने पुलिस से इस मामले में तेजी के साथ छानबीन की अपील की है.

पढ़ेंः सहारनपुर में नकली नोट बनाने वाले गिरोह का खुलासा, दो गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.