गोरखपुर: जिले की सहजनवा तहसील के कई गांवों में बाढ़ का कहर है. किसानों की फसलें बाढ़ के पानी से पूरी तरह से डूब चुकी हैं. किसानों के सामने भुखमरी के हालात हैं. प्रशासनिक सहयोग भी किसानों के पास समय से नहीं पहुंच पा रहा है, जिससे किसानों में रोष व्याप्त है.
सहजनवां तहसील क्षेत्र के इमिलड़िहा, रन्दौली, केसवा खोर, टड़वा कला, भरपहि, सेमरडाड़ी, ओड़वालिया आदि गांवों को बाढ़ के पानी ने चारों तरफ से घेर लिया है. बाढ़ के कारण गांव अब टापू बन चुके हैं. ईटीवी भारत ने मौके पर जाकर बाढ़ प्रभावित इलाकों में पीड़ितों से बात की तो उन्होंने बताया कि तहसील प्रशासन की तरफ से इन गांवों में कोई भी सुभिधाएं अभी नहीं पहुंचाई गई हैं. इतना ही नहीं किसी जिम्मेदार ने अभी मौके पर पहुंचकर स्थिति को देखने तक की जहमत नहीं उठाई है.
ग्रामीणों से जब इस समस्या के बारे में बात की गई तो ग्रामीण महेश यादव ने बताया कि बाढ़ का पानी आने से हमारी फसलें डूब गई हैं. रास्ते बंद हो चुके हैं. आने-जाने में काफी समस्या हो रही है. तहसील प्रशासन की तरफ से नाव की व्यवस्था होती तो हमें आने-जाने में दिक्कत नहीं होती. वहीं ग्रामीण अजय यादव ने बताया कि प्रशासन की तरफ से कुछ देने की बात तो जाने दीजिए, अभी कोई देखने भी नहीं आया कि हम लोग किस हालात में हैं. बाढ़ से हम लोगों को बहुत दिक्कत हो रही है.